GREATER NOIDA: इंडिया एक्सपो मार्ट में आगामी 21 से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है। जिसमें देश और दुनिया से बड़े निवेशक, उद्यमी पहुंचने वाले हैं। इस बड़े इवेंट को सीएम योगी आदित्याथ की मंशा के अनुरूप सफल बनाने के लिए तैयारियां भी तेज कर दी गईं हैं। इस महत्वपूर्ण आयोजन को गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के उद्देश्य से अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इंडिया एक्सपो मार्ट के सभागार में तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।
हर स्तर पर इवेंट को सफल बनाने के निर्देश
इस बड़े इवेंट को सफल बनाने के प्रयास तेज कर दिए गये हैं। इसी क्रम में अपर मुख्य सचिव मोहन प्रसाद ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट पहुंचे। जहां पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये जिले का सौभाग्य है कि इतना बड़ा इवेंट होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया भर से वीवीआईपी, निवेशक, उद्ममी, एंटरप्रेन्योर्स हिस्सा लेंगे।
'दुनिया भर में जाए अच्छा मैसेज'
इस दौरान अपर मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेहमानों के लिए रहन सहन, स्वास्थ्य, ट्रैवलिंग, खानपान और उनकी सुरक्षा का वशेष रूप से ध्यान रखना है। ताकि ट्रेड शो समाप्त होने के बाद दुनिया भर में अच्छा संदेश जाए। उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार अधिकारियों को अपने-अपने स्तर की तैयारियां समय रहते युद्ध स्तर पर पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी गण आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। इस महत्वपूर्ण बैठक में एडिशनल कमिश्नर इंडस्ट्रीज राजकमल यादव, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, एसीईओ यीडा कपिल सिंह, ओएसडी यीडा शैलेंद्र कुमार भाटिया, एसीपी ग्रेटर नोएडा अरुण कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार एवं संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
GREATER NOIDA: ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज है। पानी के बकाया बिलों को लेकर लंबे समय से चल रहे विवाद पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बोर्ड ने ब्रेक लगा दिया है। 131 वीं बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है कि अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के गठन की तारीख से पानी का बिल एओए देगा, जबकि इससे पहले का बिल बिल्डरों को जमा करना होगा। ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 200 से ज्यादा सोसाइटी विकसित हो रही हैं। जिसमें से करीब 35 सोसाइटी के पानी के बिल को लेकर बिल्डर और एओए में लंबे समय से विवाद चल रहा था लेकिन अब बोर्ड ने मुहर लगाकर साफ कर दिया कि अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन के गठन की तारीख से पानी का बिल एओए देगा, जबकि इससे पहले का बिल बिल्डरों को ही जमा करना होगा। इस फैसले के बाद प्राधिकरण को भी अब पानी का बकाया बिल लगभग 65 करोड़ मिलने में आसानी होगी.
435 करोड़ रुपये के कर्ज का बोझ होगा कम
जमीन अधिग्रहण, विकास कार्य समेत अन्य कार्यों के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एनसीपीआरबी, बैंकों और नोएडा प्राधिकरण से कर्ज लिया हुआ है। जिसका किस्तों के भुगतान के साथ ही बकाया रकम का समय पूर्व भुगतान करने की कोशिश की जा रही है। लिहाजा प्राधिकरण ने 435 करोड़ रुपये के कर्ज को चुकाने का फैसला लिया है। वित्त विभाग ने भी इस प्रस्ताव पर बोर्ड ने मुहर लगा दी है। इस रकम में से लगभग 421 करोड़ रुपये HDFC बैंक और 14.50 करोड़ रुपये NCRPB का है।
33 सेक्टरों में गंगाजल की सप्लाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 85 गंगाजल परियोजना की प्रगति रिपोर्ट भी पेश की। जल विभाग के मुताबिक वर्तमान समय में 33 सेक्टरों में गंगाजल की आपूर्ति की जा रही है। जिसे अगस्त खत्म होने से पहले 39 सेक्टरों तक पहुंचाने की योजना है। पहले चरण में कुल 58 सेक्टरों में गंगाजल पहुंचाया जाएगा।
56 हजार हेक्टेयर एरिया में ग्रेनो फेस टू
ग्रेटर नोएडा के फेस टू का विस्तार करने का भी प्लान तैयार कर लिया गया है। फेस 2 को लगभग 40 हजार हेक्टेयर में बसाने की योजना है। बैठक में प्राधिकरण बोर्ड ने मास्टर प्लान 2041 को मंजूरी दे दी है। ग्रेटर नोएडा का पहला फेज 31733 हेक्टेयर का है। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा लगभग 71 हजार हेक्टेयर का हो जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024