ग्रेटर नोएडा वेस्ट: हाईराइज सोसायटी में एक युवक की दबंगई देखने को मिली। जहां युवक ने मुक्का मारकर लिफ्ट का पैनल तोड़ता नजर आया। युवक की ये करतूत लिफ्ट में लगे CCTV में कैद हो गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना विसरख थाना क्षेत्र के सुपरटेक इकोविलेज वन सोसायटी का है। जहां टावर बी-17 में लिफ्ट में घुसे एक युवक ने पैनल पर मुक्का मारना शुरू कर दिया। जिससे लिफ्ट का बटन टूट गया। इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। CCTV में साफ देखा जा सकता है। एक युवक लिफ्ट में घुसता है और लिफ्ट से उतरते वक्त लिफ्ट में लगे पैनल पर मुक्का बरसाना शुरू कर देता है। जिससे लिफ्ट में लगी बटन टूट जाती है। इस घटना से आक्रोशित सोसायटी के लोगों ने युवक पर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रेटर नोएडा: फूड कॉर्नर शॉप में उस वक्त भीषण आग लग गई, जब दुकान में फास्ट फूड बनाया जा रहा था। दुकान में आग लगने से मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है हादसा दुकान में रखे सिलेंडर फटने से हुआ। घटना बिसरख थाना क्षेत्र के एसीई सोसायटी के पास बने ब्रह्मा स्वायर मार्केट का है। गनीमत रही कि किसी तरह के जनहानि की कोई सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची जिसके बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया जा सका।
ग्रेटर नोएडा: प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने शनिवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से लेकर जीबीयू तक का जायजा लिया। सीईओ करीब 4 घंटे तक सड़कों पर घूमीं। इस दौरान कार्यों में लापरवाही मिलने पर सिविल व उद्यान कार्यों से जुड़ी 09 फर्मों पर 45 लाख (प्रत्येक पर 5-5 लाख) की पेनल्टी लगाई गई है। तिलपता के पास डीएफसीसी की रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 130 मीटर रोड अब भी क्षतिग्रस्त मिलने पर डीएफसीसीआईएल पर 20 लाख रुपये की पेनल्टी लगाई है। वर्क सर्किल सात में सड़कें व सेंट्रल वर्ज मेनटेन न होने पर सीईओ ने वरिष्ठ प्रबंधक, प्रबंधक, साथ ही चार सहायक प्रबंधकों को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए हैं। गौड़ सिटी के पास ड्रेन में गंदगी मिलने पर संबंधित फर्म पर भी 5 लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है।
गंदगी देख भड़की CEO रितु माहेश्वरी
रितु माहेश्वरी का दौरा सुबह 11 बजे पर्थला चौक से शुरू हुआ। पर्थला चौक पर बन रहे सिग्नेचर ब्रिज को देखा, वहां पर सीईओ ने गमले लगवाने के निर्देश दिए। इसके बाद चार मूर्ति चौक होते हुए तिगड़ी गोलचक्कर तक गईं। यहां सीईओ ने साफ-सफाई व रखरखाव कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद सीईओ रितु माहेश्वरी गौड़ सिटी वन व टू के बीच की रोड से होते हुए गौड़ सिटी टू तक गईं। सीईओ ने गौड़ सिटी वन व टू के बीच बने रोड के किनारे बने नाले में गंदगी देख भड़क गईं। संबंधित इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और संबंधित फर्म हैरी कंस्ट्रक्शन पर पांच लाख रुपये की पेनल्टी लगाई गई है। साथ की फर्म को ब्लैक लिस्ट करने का नोटिस भी जारी किया गया है। इसके बाद सीइओ शाहबेरी रोड को देखा। ट्रैफिक की दिक्कत को देखते हुए रोड को चौड़ा करने और साफ-सफाई को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सीईओ ने सभी मार्गों के सेंट्रल वर्ज बदहाल मिलने पर भी कड़ी नाराजगी जताई। इस रोड के किनारे गंदगी मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग को कड़ी फटकार भी लगाई।
फ्लैट्स के स्कीम जल्द लांच करने के निर्देश
सीईओ ने पतवाड़ी के पास छह फीसदी आबादी भूखंडों के विकास कार्यों को देखा। सेक्टर -10 में प्राधिकरण से निर्मित फ्लैटों का जायजा लेने के बाद इनको दुरुस्त कराकर स्कीम शीघ्र लांच करने के निर्देश दिए। सीईओ ने इसके पास में बने स्मृति पार्क को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
4 कंपनियों पर पांच-पांच लाख की पेनाल्टी
130 मीटर रोड पर डीएफसीसी की रेलवे लाइन के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त रोड और धूल व गंदगी देख सीईओ रितु माहेश्वरी भड़क गईं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट से ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क 130 मीटर रोड के सेंट्रल वर्ज के रखरखाव कार्यों में लापरवाही पर 4 फर्मों, एपेक्स कांट्रैक्टर, एमएसवी एसोसिएट्स, विराट कंस्ट्रक्शन और शिव एसोसिएट पर पांच-लाख रुपए की पेनल्टी लगाई गई है। वहीं, तिलपता के पास डीएफसीसी रेलवे लाइन के निर्माण के चलते क्षतिग्रस्त रोड को समय से न बनाने और पानी का छिड़काव न होने पर जनमानस को परेशानी होने के कारण डीएफसीसीआईएल पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: पंचशील ग्रीन्स-2 सोसायटी के फ्लैट में आग लग गई। आग बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एफ-2 टावर के 26वें फ्लोर पर लगी है। बताया जा रहा है एसी में हुई शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी। जिससे फ्लैट में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आग की सूचना के बाद पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
https://twitter.com/NowNoida/status/1670429969518845952?s=20
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड को पीटने का मामला साामने आया है। यहां पर एक दबंग युवक ने मामूली बात पर कार से उतरकर सिक्योरिटी गार्ड की पिटाई कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईको विलेज वन की है। जहां पूछताछ के रोकने पर दबंग युवक भड़क गया। उसने कार से उतर सोसायटी के गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कार को कुछ देर रोकने पर ये युवक भड़का था
पुलिस ने की कार्रवाई
पीड़ित सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट की शिकायत बिसरख थाना पुलिस से की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अनुज नागर को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट: गौड़ सिटी से हंगामे की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है सोसायटी में तैनात बाउंसर ने एक युवक की पिटाई कर दी। गार्ड्स की पिटाई से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी बात पर रेजिडेंट्स ने मिलकर जमकर हंगामा किया। फिलहाल सूचना के तुरंत बाद बिसरख पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में किया गया।
मामूली बात पर बाउंसर ने पीटा
बताया जा रहा है अर्णव गौतम नाम का युवक इवनिंग वॉक कर रहा था, इसी दौरान रास्ते को लेकर सोसायटी में तैनात बाउंसर से कुछ कहासुनी हो गई। इसी बात पर बाउंसर अजय कुमार ने युवक की पिटाई कर दी। फिलहाल घायल अवस्था में युवक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में से बड़ी खबर सामने आ रही है। गैलेक्सी प्लाजा में गुरुवार दोपहर को आग लग गई। आग लगते ही गैलेक्सी प्लाजा में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ लोग अपनी जान बचाने शीशे की खिड़की से लटक गये। जबकि एक व्यक्ति ऊंचाई से नीचे कूद गया। उसके सिर और रीड की हड्डी में गंभीर चोटें आईं हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के गैलेक्सी प्लाजा में आग लगने के बाद एक युवक जान बचाने के लिए लगाई छलांग @noidapolice @GreaterNoidaW pic.twitter.com/tt48DNiFQj
— Now Noida (@NowNoida) July 13, 2023
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही बिसरख कोतवाली पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी है। फिलहाल बिल्डिंग में लगी आग बुझाने के काम के साथ रेस्क्यू अभियान भी चलाया जा रहा है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024