आवारा कुत्तों पर कैसे लगेगी लगाम?, गाज़ियाबाद के बाद ग्रेनो वेस्ट में युवक पर कुत्ते का हमला

GREATER NOIDA WEST: आवारा कुत्तों के हमले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पंचशील ग्रीन-1 सोसायटी का है। जहां पर आवारा कुत्ते ने एक युवक को अपना निशाना बनाया। कुत्ते के काटने से युवक जख्मी हो गया। जिसे परिवार वाले उपचार के लिए तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक पंचशील ग्रीन वन के एफ-1 टावर में रहने वाला युवक अमित अपनी बाइक साफ कर रहा था। इसी दौरान एक कार के नीचे छिप कर बैठे कुत्ते ने उस पर हमला बोल दिया। जब तक युवक कुछ समझ पाता तब तक कुत्ते ने काट कर उसे जख्मी कर दिया।

महिला पर कुत्ते ने बोला हमला

बताया जा रहा है अमित के पास उसकी भाभी भी खड़ी थी, कुत्ते ने उस महिला पर भी हमला बोल दिया गनीमत रही कि मौके पर मौजूद सोसायटी के गार्ड ने भागकर महिला को बचा लिया और कुत्ते को वहां से खदेड़ दिया गया।

गाज़ियाबाद में भी दिखा था आवारा कुत्तों का आतंक

आपको बता दें दो दिन पहले गाज़ियाबाद में एक बच्चे की कुत्ते के काटने से मौत हो गई थी। परिवार वालों के मुताबिक करीब डेढ़ महीने पहले आवारा कुत्ते ने बच्चे को काट लिया था लेकिन बच्चे ने ये बात अपने परिजनों से छिपा ली थी। वहीं हाल ही में गाज़ियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के मिर्जापुर में एक आवारा कुत्ते ने डेढ़ साल के बच्चे को घर में घुसकर हमला कर दिया था, जिसमें मासूम गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गाज़ियाबाद के ही मिर्जापुर में ही एक आवारा कुत्ते ने दुकान जा रही लड़की पर भी हमला बोलकर घायल कर दिया था।

By Super Admin | September 07, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1