GREATER NOIDA: देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में अव्यवस्थाओं का अंबार है। आलम ये है कि सोसाइटी में रहने वाले लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हैं। यहां बारिश के समय बेसमेंट में पानी भर जाता है। साथ ही बिल्डर द्वारा रजिस्ट्री भी अब तक नहीं की गई है। जिसे लेकर शुक्रवार को नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान की अगुवाई में देविका गोल्ड होम सोसाइटी के लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से मिलकर इसकी जानकारी दी।
सोसाइटी में फैली अव्यवस्थाओं से लोग परेशान
सोसाइटी में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं, जिसे लेकर लोगों का खासी नाराजगी है। इसके अलावा रजिस्ट्री लोगों के बड़ी सिरदर्दी बनी हुई है। लोगों की शिकायत पर सीईओ रवि कुमार एनजी ने ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव को निर्देश दिया कि जल्द इस मामले का संज्ञान लिया जाए और बिल्डर को इस संबंध में नोटिए भेजने को भी सीईओ ने कहा। साथ ही सीईओ ने आश्वासन दिया कि जल्द बिल्डर-बायर्स की मीटिंग कर समस्या का निराकरण कराया जाएगा।
मेंटिनेंस के बाद भी सुविधा नहीं
सोसाइटी निवासी दीपक दुबे ने बताया कि वो यहां पर पिछले 4 साल से रह रहे हैं। लेकिन बिल्डर ने जो भी सुविधाएं देने का वादा किया था, उसे नहीं दी जा रही हैं। जबकि मेंटिनेंस का रकम बराबर बिल्डर वसूल रहा है। यहां तक कि लोगों ने बिल्डर पर अनदेखी का आरोप लगाया, जिससे जर्जर हो रही बिल्डिंग से कभी भी हादसा हो सकता है।
सोसाइटी में क्या-क्या हैं समस्याएं?
GREATER NOIDA WEST: फ्लैट्स की रजिस्ट्री और सोसाइटी में फैले समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के दर्जनों प्रोजेक्ट के हजारों बॉयर्स परेशान हैं। आए दिन बॉयर्स अपनी समस्याओं को लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। अपने जीवन भर की कमाई लगाने के बाद बॉयर्स अब धूप और बारिश में भी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार को भी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौराहे पर 14 अलग-अलग सोसाइटी में रहने वाले बॉयर्स पहुंचे और उन्होंने बिल्डर और प्राधिकरण के खिलाफ नारेबाजी की।
बारिश के बीच बॉयर्स का धरना
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (GREATER NOIDA WEST) के परेशान घर ख़रीदारों ने अपना विरोध प्रदर्शन 39वें रविवार को भी जारी रखा। भारी बारिश के बीच फ्लैट्स खरीददार खुले आसमान के नीचे अपनी आवाज उठाते रहे। घरों की रजिस्ट्री और पज़ेशन देने की मांग को लेकर बॉयर्स ने प्रदर्शन किया।
अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग
घर खरीददारों ने पूछा अमिताभ कांत के जी-20 में बनाए घोषणा पत्र को पूरी दुनिया ने माना फिर रियल एस्टेट पर उनकी रिपोर्ट के आधार पर काम क्यों नहीं हो रहा है। खरीददारों ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके रुके हुए प्रोजेक्ट को लेकर दिए रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में क्यों डाला गया है? उसपर कोई निर्णय क्यों नहीं हो रहा है। फ्लैट खरीददारों ने कहा कि अगर सरकार आज भी चाहे तो रीयल एस्टेट प्रोजेक्टों को शुरु कर, घरों की रजिस्ट्री शुरु करवाकर राजस्व जुटा सकती है। बस सरकार को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की ग़लत जानकारियों से बचने की ज़रूरत है। आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभा रहे नेफोवा के वरिष्ठ सदस्य दीपांकर कुमार, इंद्रीश गुप्ता, रोहित मिश्रा, चंदन सिन्हा, अनुराग खरे और राजकुमार राठौड़ ने कहा कि हम शांतिपूर्ण आवाज़ उठाते रहेंगे, जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएगी।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 1 सोसाइटी में रहने वाले एक युवक को एक सिगरेट पीना महंगा पड़ गया। सोसायटी में सिगरेट पीकर दूसरे फ्लैट में फेंकने पर युवक पर मेंटेनेंस टीम ने 1000 रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ आगे से ऐसा न करने की हिदायत दी है।
बिना बुझे नीचे वाले फ्लैट में फेंका सिगरेट
जानकारी के मुताबिक सुपरटेक इको विलेज वन सोसायटी के B-14 टावर में रहने वाला युवक अपने फ्लैट की बालकनी पर खड़ा होकर सिगरेट पी रहा था। जब युवक की सिगरेट खत्म हो गई तो उसने बचे हुए टुकड़े को नीचे फेंक दिया जो कि नीचे वाले फ्लैट की बालकनी में जाकर गिर गई। जब सिगरेट का टुकड़ा गिरा तो मालिक भी वहीं मौजूद था। जब उसने देखा कि बिना बुझा हुआ सिगरेट उसके फ्लैट की बालकनी में फेंक दी गयी है तो उसइसकी शिकायत तत्काल सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग को जाकर की।
मेंटनेंस टीम ने की कार्रवाई, लगाया जुर्माना
टीम को बताया कि उसके फ्लैट में ऊपर वाले रेजिडेंट ने जलती हुई सिगरेट फेंकी है। इससे उसके फ्लैट में आग लग सकती थी या कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इसके बाद मेंटेनेंस विभाग हरकत में आ गया और सिगरेट पीने वाले युवक पर 1000 रुपये का जुर्माना लगा दिया। इसके साथ ही आगे से ऐसी हरकत ना करने की हिदायत भी दी। वहीं कुछ दिन पहले इसी समिति में गुटखा थूकने को लेकर एक गार्ड पर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था । मेंटेनेंस टीम द्वारा कार्रवाई के बाद सिगरेट फेंकने वाले युवक ने जिसके फ्लैट में सिगरेट फीकी गयी थी, उनसे लिखित माफी भी मांगी है।
सिगरेट फेंकने वाले युवक ने मांगी माफी
आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के हाईराइज हाउसिंग सोसाइटी में अक्सर देखने को मिला है कि बालकनी में किसी वजह से आग लग जाती है। ऐसे में सिगरेट पीकर कहीं फेकने से आग सुलग भी सकती है। ऐसे में इस तरह सिगरेट फेंकने से बड़ी आग लग सकता थी। इसका आभास सिगरेट फेंकने वाले युवक को था। इस वजह से उसने लिखित माफी भी मांगी है।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा की एक सोसाइट में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। दरअसल, सेक्टर पी-2 स्थित केंद्रीय विहार सोसाइटी में छत का प्लास्टर गिर गया। जिससे सोसाइटी के लोग काफी डरे हुए हैं। सोसाइटी के लोगों ने बिल्डर पर परियोजना में निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े कर दिए है।
सोसाइटी में रह रहे 1000 परिवार
गौरतलब है कि सोसाइटी के 1794 फ्लैटों में करीब 1000 परिवार रह वर्तमान में रहे हैं। सोसाइटी के टावर सी-2 में फ्लैट नंबर 502 की बालकनी में मंगलवार को छत का प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय कोई भी बालकनी में मौजूद नहीं था। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह करीब चार बजे फ्लैट की बालकनी की छत से प्लास्टर का टुकड़ा भरभराकर गिर गया। प्लास्टर गिरने के बाद सरिया दिखाई देने लगा।
लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा बिल्डर
सोसाइटी के लोगों का कहना है कि मैनेजमेंट में शिकायत करने के बाद फ्लैट में पुट्टी लगाकर कमी को छिपाया गया है। दीवार में हल्का सा लगने पर प्लास्टर गिर जाता है। केंद्रीय विहार वेलफेयर एसोसिएशन के प्रवक्ता ने बताया कि लोगों की जिंदगी के साथ बिल्डर द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है। दो साल पहले ही लोगों को ओसी मिली है। इसके बाद से प्लास्टर गिरने की घटनाएं सामने आने लगी है। बिल्डर परियोजना की निर्माण गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023