रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने लंबे वक्त की डेटिंग के बाद आज गोवा में करीबी दोस्तों और परिवार वालों की मौजूदगी में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों की शादी सिख रीति-रिवाज से पूरी हो गई है। फैंस को अब नव-विवाहित जोड़ी की पहली झलक का इंतजार है। कपल ने गोवा में शादी रचाई है।
चर्चित सितारों ने शादी में शामिल होकर जमाया रंग
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शिल्पा शेट्टी, अर्जुन कपूर, वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर, अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा, रितेश देशमुख, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत और ईशा देओल सहित कई सितारे शामिल हुए। जिसमें राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी 'मुंडया तो बचके रही' गाने पर भांगड़ा डांस किया।
हिंदू रीति-रिवाज से भी करेंगे शादी
सिख रीति-रिवाज से शादी के बाद जोड़ा हिंदू रीति-रिवाज से भी शादी रचाएगा। दोनों आज शाम को हिंदू-रीति रिवाज से भी शादी करेंगे। आपको बता दें कि कपल के प्री-वेडिंग कार्यक्रम 19 फरवरी को शुरू हुए थे। इससे पहले रकुल और जैकी गोवा रवाना होने से पहले मुंबई में सिद्धिविनायक मंदिर में बप्पा के दर्शन कर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
मुंबई में होगी भव्य रिसेप्शन पार्टी
कपल मुंबई में भव्य रिसेप्शन पार्टी भी देंगे। फिलहाल फैंस को इंतजार है कि कब दुल्हन बनीं रकुल और दूल्हे राजा जैकी की पहली झलक देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि जैकी भगनानी फिल्म निर्माता हैं। वहीं रकुल चर्चित अभिनेत्री हैं। रकुल जल्द ही फिल्म 'इंडियन 2' में नजर आएंगी। वहीं, जैकी के प्रोडक्शन की अगली फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' है, जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ लीड रोल में हैं।
Noida: बकरीद की तैयारी को लेकर नोएडा में कई जगह बकरों की खरीद-फरोख्त पूरे शबाब पर है। सेक्टर-8, 9, 59 और सेक्टर-62 सहित कई स्थानों पर लोग बकरे की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। फिल्मी सितारों के नाम से बकरे बेचे जा रहे हैं। नोएडा के बकरा बाजार में टाइगर के सलमान की कीमत 45 से 50 हजार, शाहरुख की कीमत 45 हजार, अमिर खान की 35 हजार रुपये हैं। सेक्टर-8 स्थित मस्जिद के पास बकरा मार्केट में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे तैमूर के नाम वाले बकरे की भी बोली लगी।
तैमूर बकरे की कीमत 50 हजार
सेक्टर-8 निवासी जावेद अली व्यापारी ने बताया कि तैमूर नाम के बकरे की कीमत 50 हजार है। फिल्मी सितारों के नाम रखने पर ग्राहक आकर्षित होते हैं। बाजार में सबसे कम कीमत का बकरा 8 हजार रुपये का है। व्यापारियों का कहना हैं कि अभी ईद में दो दिन समय बाकी है। इन दो दिनों में लोग बकरों की ज्यादा खरीदारी करेंगे।
इस साल महंगे बिक रहे बकरे
एक दुकानदार ने बताया कि हर साल बकरीद के मौके पर उन्नाव से बकरे लाकर बेचते हैं। लगभग 27 साल से बकरे बेचने का काम कर रहे हैं। इस बार बकरे महंगे हैं। इसके कारण वह 60 बकरे ही ला पाए थे, जिसमें से 40 बकरे बिक गए। उन्होंने बताया कि इस बार उनके पास बकरों की कीमत 8 से 50 हजार रुपये तक है।
बीते दिन 6 जून को भारतीय फुटबॉल टीम ने कोलकाता में कुवैत की टीम के साथ मैच खेला, इस मैच में भारतीय फुटबॉल की शान कप्तान सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया, हालांकि वो क्लब से खेलते रहेंगे। ये मैच फीफा विश्व कप 2026 का क्वालिफायर मैच था, जोकि ड्रॉ रहा। सुनील छेत्री भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान के साथ ही विश्व के बड़े फुटबॉलर्स में गिने जाते हैं, हालांकि अपने आखिरी मैच में वो कोई गोल नहीं कर सके। सुनील छेत्री को फुटबॉल की ‘दुनिया का धोनी’ कहा जाता है, जानिए उनके अब तक के सफर के बारे में...
विश्व में सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में सुनील छेत्री चौथे स्थान पर
इंडियन फुटबॉल टीम के कप्तान रहे सुनील छेत्री दुनिया में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री का नाम चौथे नंबर पर है। सक्रिय खिलाड़ियों में देखें, तो सुनील छेत्री से आगे सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (128 गोल) और लियोनल मेसी (106 गोल) ही हैं। तीसरे स्थान पर ईरान के रिटासर हो चुके दिग्गज अली डेई (108 गोल) हैं।
सबसे ज्यादा गोल करने वाले भारतीय
सुनील छेत्री ने साल 2005 में डेब्यू किया था। उन्होंने इंटरनेशनल करियर में 151 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 94 गोल किए। सुनील छेत्री सबसे ज्यादा 7 बार भारत के साल के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रह चुके हैं। फुटबॉल में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सुनील छेत्री को साल 2011 अर्जुन पुरस्कार, 2019 में पद्मश्री और साल 2021 में खेलरत्न से सम्मानित किया गया था। इसी के साथ ही इंडियन सुपर लीग (ISL) में वो पहले और सबसे ज्याद हैट्रिक लगाने वाले भारतीय हैं। साथ ही इंटरनेशनल करियर में 4 हैट्रिक लगाकर, वो सबसे ज्यादा हैट्रिक लगाने वाले भारतीय फुटबॉलर हैं।
Noida: अब चोरों की नज़र महंगे ब्रीड के बकरे और बकरियों पर भी है। पिछले एक महीने में एक फार्म हाउस से 17 बकरे और बकरियों की चोरी हो चुकी है। मामला एक्सप्रेस-वे थाने का है। जहां ग्रीन ब्यूटी फार्म नंबर-5,6 और 7 में बकरे और बकरियों को पाला जाता है। पीड़ित ने बताया कि बीत 7 अगस्त को सुबह 4 बजे के करीब चोरों ने फार्म हाउस पर धावा बोलकर 10 बकरे और बकरियों की चोरी कर ली।
महंगे ब्रीड के बकरे और बकरियों पर नजर
चोरों की नजर महंगे ब्रीड के बकरे और बकरियों पर है। बताया जा रहा है चोरों ने पहले बाडे का ताला तोड़ा, उसके बाद बकरी चुराकर मौके से फरार हो गये। चोरी किये गये बकरों की कीमत करीब 70-70 हजार रुपये बताई जा रही है। इस हिसाब से करीब 7 लाख रुपये के बकरों की चोरी हुई। पीड़ित ने बताया कि ये पहली बार नहीं है, जब बाडा को तोड़कर चोरी हुई हो, इससे पहले जुलाई महीने में 7 बकरों की चोरी हुई थी। जिन बकरों की कीमत एक लाख रुपये से भी अधिक थी। चोरों ने जुलाई महीने में 7 लाख के बकरों की चोरी की थी। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने बकरे चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024