Greater Noida: दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित प्रसिद्ध मैनेजमेंट संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए प्रथम सामरिक टॉक सीरीज का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के विशेष सचिव आईएएस डॉ हीरालाल पटेल शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। इसके बाद संस्था के उपनिदेशक डॉ. रुचि रयात, एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह एवं ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन ने पौधा, शॉल एवं भगवतगीता देकर संस्था की ओर से अतिथि का स्वागत किया। आईएएस डॉ हीरालाल पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों से कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान उनके द्वारा लिखित डायनेमिक डीएम नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
प्लास्टिक मुक्त धरती का किया आह्वान
अपने संबोधन में उन्होंने जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त धरती, स्मार्ट गांव आदि जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाएं तो तैयार रहें। अपने जुनून को पेशे में बदलें, एक ही काम को अलग ढंग से करें। हमारी दो माताएं हैं, एक जैविक और दूसरी धरती माता। हम धरती माता से जो उपभोग करते हैं, उसे वापस लौटा दें। सामाजिक प्रबंधन वाणिज्यिक प्रबंधन की नींव है पर अमल विचार करने एवं अपने दैनिक जीवन में लागू करने की सलाह दी। उन्होंने हर विद्यार्थी से अपनी जन्म देने वाली माता की तरह धरती माता की भी ख्याल रखने का अनुरोध किया। जिसके लिए प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण आदि पर जोर दिया।
साइबर सुरक्षा के बारे में अनुराग चंद्रा ने बताया
संस्था द्वारा आयोजित सामरिक टॉक सीरीज के दूसरे सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अनुराग चंद्रा सर का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ। मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अनुराग चंद्रा ने सुरक्षा से जुड़े मामलों, साइबर सुरक्षा आदि पर अपने अनुभव साझा किए। संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने दोनों वक्ताओं का संस्थान परिसर में आने के किए धन्यवाद दिया।
आगे भी टॉक सीरीज जारी रहेगीः सीईओ
सीईओ ने बताया कि इस तरह के टॉक सीरीज का आयोजन करना एवं इस स्तर के वक्ताओं को संस्थान परिसर में आमंत्रित करने का मुख्य उद्देश्य अध्ययनरत छात्रों का सर्वांगीण विकास है तथा संस्था इसके लिए सदैव तत्पर है। कार्यक्रम के अंत में संस्था के परीक्षा विभाग के डीन प्रोफ़ेसर निशांत कुमार सिंह ने विद्यार्थियों से टॉक सीरीज के दौरान की गई चर्चाओं का अपने जीवन में लागू करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यार्थियों में दिखा उत्साह
कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थी वक्ताओं को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे। तथा इस दौरान उनका उत्साह देखते बन रहा था। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के समस्त फैकल्टी, स्टाफ के अलावा एल & डी विभाग के डीन मुदित तोमर, सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक ठाकुर, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी, आईटी इंचार्ज योगेश कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा।
दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क में स्थित प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में फेमस संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ( GIMS) में शुक्रवार को CXO कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग दस नामी कॉर्पोरेट जगत के मुख्य अनुभव अधिकारी ने भाग लिया और अपने ज्ञानपूर्ण आख्यानों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया।
कॉन्क्लेव में CEO ने किया सभी मेहमानों का धन्यवाद
इस कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के मिलन पर एक समृद्ध विचार-विमर्श की मंच प्रदान किया। संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सबसे पहले उद्योग जगत से आए हुए सभी अधिकारियों का अपने संस्थान परिसर में आने के लिए धन्यवाद दिया और मार्गदर्शन प्रदान करते रहने की अपील की।
IIM के एलुमनाई को किया गया इनवाइट
संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘आज संस्था द्वारा देश की प्रतिष्ठित संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एलुमनाई, जो आज देश के नामी उद्योगों में मुख्य अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे है, उन्हे संस्था में आमंत्रित किया गया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने की संकल्प को एक बार पुनः दुहराते हुए आने वाले समय में भी उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात की’।
‘कॉन्क्लेव सिर्फ संस्थान के लिए नहीं पूरे उद्योग के लिए अवसर’
कॉन्क्लेव की शुरुआत संस्था के संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह द्वारा की गई। दोनों ने शुरुआती भाषण में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. सोम ने कहा ‘हम आज यहां देश के सबसे प्रमुख उद्योग विचारकों और विशेषज्ञों के साथ एक मंच पर हैं। ये कॉन्क्लेव न केवल हमारे संस्थान के लिए, बल्कि पूरे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है’। कॉन्क्लेव के विभिन्न सत्रों में, अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया एवं सभी अतिथियों ने मिलकर उद्योग की वर्तमान स्थिति, प्रौद्योगिकी के विकास, और सरकारी नीतियों के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।
वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने छात्रों से कही बड़ी बात
संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि इ’स कॉन्क्लेव ने हमें व्यवसायिक दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने का अवसर प्रदान किया। हमारे अतिथियों की उपस्थिति और उनके द्वारा साझा किए गए विचारों ने इस कॉन्क्लेव को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बना दिया’। संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने बताया कि ‘आज के समय में एकेडमिक सिलेबस के साथ हर विद्यार्थियों के लिए उद्योग जगत का ज्ञान बहुत जरूरी है तथा इसी कड़ी में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए लगातार इस तरह के ऐतिहासिक कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा जिससे की विद्यार्थी हर तरह के उद्योग जगत से जुड़ी गतिविधियों जैसे मार्केटिंग, एचआर, वित्त एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट आदि से भली भांति परिचित हो’।
‘कॉन्क्लेव का स्टूडेंट्स के जीवन में अहम रोल’
संस्था के एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह ने बताया की संस्था द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश के अलग अलग शहरों से प्रख्यात उद्योगों के लीडर्स को आमंत्रित किया गया। इस कॉन्क्लेव का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल है। संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ रुचि रायत ने बताया की संस्था आने वाले समय में ऐसे और कई तरह कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसका सीधा लाभ छात्रों को प्राप्त होगा।
कॉन्क्लेव में ये दिग्गज रहे मौजूद
कॉन्क्लेव के प्रमुख अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों पर विचार किए। संस्था के प्लेसमेंट विभाग के निदेशक विजय शुक्ला ने बताया की संस्था द्वारा आज के आयोजित इस सीएक्सओ कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से आईआईएम लखनऊ के एलुमनाई और वर्तमान में जीनियस लैब्स के मुख्य एक्जीक्यूटिव अधिकारी निष्ठा गुप्ता, आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनाई और पेयोमैटिक्स के मुख्य एक्जीक्यूट अधिकारी पुनीत घई, आईआईएम कोझिकोड के एलुमनाई और मुख्य एक्जीक्यूटिव अधिकारी संदीप छेत्री , आईआईएम काशीपुर के एलुमनाई और एचएसबीसी के वाइस प्रेसिडेंट तरुण आहूजा, आईआईएम कझकोड़े के एलुमनाई और ब्रॉडवे इन्फोटेक के मुख्य विकास अधिकारी आनंद विजय, आईआईएम लखनऊ के एलुमनाई और वी फाउंडर सर्किल के सह संस्थापक देव सौरभ , आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर शुभम डांग, आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनाई और सीनियर एचआर लीडर शुभंकर घोस समेत कई और विभिन्न कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए।
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित प्रतिष्ठित जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज (GIMS) में एक शानदार और व्यापक कॉरपोरेट लीडरशिप कॉन्क्लेव का सफल आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम ने उद्योग जगत के प्रमुख विचारकों और विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का अद्वितीय अवसर प्रदान किया, जहां छात्रों और प्रोफेशनल्स को नवीनतम उद्योग प्रवृत्तियों और चुनौतियों पर गहन विचार-विमर्श का मौका मिला।
कॉन्क्लेव में देश के विभिन्न हिस्सों से उद्योग जगत के शीर्ष लीडर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ जीएनआईओटी के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने किया। जिन्होंने अपने स्वागत स्पीच में अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही इस तरह के प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए उनकी भूमिका को भी सराहा। उन्होंने ये भी वादा किया कि संस्थान आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा ताकि छात्रों को उद्योग जगत से जुड़ी वास्तविकताओं से अवगत कराया जा सके।
कार्यक्रम में शामिल दिग्गजों ने छात्रों का किया मार्गदर्शन
इस कॉन्क्लेव ने न केवल छात्रों को उद्योग जगत की नवीनतम प्रवृत्तियों और चुनौतियों से अवगत कराया, बल्कि उन्हें अपने करियर के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं। उपस्थित अतिथियों ने उद्योग की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं, और प्रोद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के समन्वय पर अपने विचार साझा किए, जिससे एक समृद्ध और प्रतिस्पर्धी व्यवसायिक वातावरण बनाने की दिशा में नए दृष्टिकोण प्रस्तुत हुए। संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश गुप्ता ने इस सफल आयोजन के लिए जीएनआईओटी समूह की पूरी टीम को बधाई दी और कहा कि इस आयोजन ने उद्योग जगत के प्रमुख विचारकों ओर विशेषज्ञों को एक मंच पर लाने का अद्भुत अवसर प्रदान किया है। वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और छात्रों को शुभकामनाएं दीं।
संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने इस इवेंट को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बताया और कहा कि इस कॉन्क्लेव ने व्यवसायिक दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने का अवसर प्रदान किया। वहीं, निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के लिए उद्योग जगत की वास्तविकताओं को समझने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
इसी के साथ ही संस्थान के एडिशनल डायरेक्टर चंद्रकांत सिंह और उपनिदेशक डॉ रुचि रायत ने इस बात पर जोर दिया कि संस्था आने वाले समय में और भी कई ऐसे कार्यक्रम आयोजित करेगा, जिससे छात्रों को सीधे लाभ होगा। इस भव्य कॉन्क्लेव के सफल आयोजन में संस्था के ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन, डिजिटल प्रमुख हृषव रवि, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी, और अन्य समस्त शिक्षकों और विभागों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022