GNIOT इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में कॉन्क्लेव का आयोजन, दिग्गजों ने दिए सफलता के मंत्र!

दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क में स्थित प्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में फेमस संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ( GIMS) में शुक्रवार को CXO कॉन्क्लेव का सफल आयोजन किया गया। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से लगभग दस नामी कॉर्पोरेट जगत के मुख्य अनुभव अधिकारी ने भाग लिया और अपने ज्ञानपूर्ण आख्यानों से छात्रों का ज्ञानवर्धन किया।

कॉन्क्लेव में CEO ने किया सभी मेहमानों का धन्यवाद

इस कॉन्क्लेव के दौरान उद्योग जगत की वर्तमान स्थिति, भविष्य की संभावनाओं और प्रौद्योगिकी, शिक्षा और सरकारी नीतियों के मिलन पर एक समृद्ध विचार-विमर्श की मंच प्रदान किया। संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने सबसे पहले उद्योग जगत से आए हुए सभी अधिकारियों का अपने संस्थान परिसर में आने के लिए धन्यवाद दिया और मार्गदर्शन प्रदान करते रहने की अपील की।

IIM के एलुमनाई को किया गया इनवाइट

संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने बताया कि ‘आज संस्था द्वारा देश की प्रतिष्ठित संस्था इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एलुमनाई, जो आज देश के नामी उद्योगों में मुख्य अधिकारी के तौर पर अपनी सेवा दे रहे है, उन्हे संस्था में आमंत्रित किया गया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव मदद करने की संकल्प को एक बार पुनः दुहराते हुए आने वाले समय में भी उद्योग जगत से जुड़े कई बड़े कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात की’।

‘कॉन्क्लेव सिर्फ संस्थान के लिए नहीं पूरे उद्योग के लिए अवसर’

कॉन्क्लेव की शुरुआत संस्था के संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह द्वारा की गई। दोनों ने शुरुआती भाषण में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की महत्ता और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. सोम ने कहा ‘हम आज यहां देश के सबसे प्रमुख उद्योग विचारकों और विशेषज्ञों के साथ एक मंच पर हैं। ये कॉन्क्लेव न केवल हमारे संस्थान के लिए, बल्कि पूरे उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है’। कॉन्क्लेव के विभिन्न सत्रों में, अतिथियों ने अपने अनुभव साझा किए और कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया एवं सभी अतिथियों ने मिलकर उद्योग की वर्तमान स्थिति, प्रौद्योगिकी के विकास, और सरकारी नीतियों के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए।

वाइस चेयरमैन गौरव गुप्ता ने छात्रों से कही बड़ी बात

संस्थान के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने कहा कि इ’स कॉन्क्लेव ने हमें व्यवसायिक दुनिया के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से विचार करने का अवसर प्रदान किया। हमारे अतिथियों की उपस्थिति और उनके द्वारा साझा किए गए विचारों ने इस कॉन्क्लेव को अत्यंत सफल और प्रेरणादायक बना दिया’। संस्था के निदेशक डॉ भूपेंद्र सोम ने बताया कि ‘आज के समय में एकेडमिक सिलेबस के साथ हर विद्यार्थियों के लिए उद्योग जगत का ज्ञान बहुत जरूरी है तथा इसी कड़ी में संस्था द्वारा विद्यार्थियों के लिए लगातार इस तरह के ऐतिहासिक कॉनक्लेव का आयोजन किया जा रहा  जिससे की विद्यार्थी हर तरह के उद्योग जगत से जुड़ी गतिविधियों जैसे मार्केटिंग, एचआर, वित्त एवं सप्लाई चैन मैनेजमेंट आदि से भली भांति परिचित हो’।

‘कॉन्क्लेव का स्टूडेंट्स के जीवन में अहम रोल’

संस्था के एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह ने बताया की संस्था द्वारा आयोजित इस कॉन्क्लेव में देश के अलग अलग शहरों से प्रख्यात उद्योगों के लीडर्स को आमंत्रित किया गया। इस कॉन्क्लेव का विद्यार्थियों के जीवन में एक अहम रोल है। संस्था के कार्यकारी निदेशक डॉ रुचि रायत ने बताया की संस्था आने वाले समय में ऐसे और कई तरह कार्यक्रम आयोजित करेगा जिसका सीधा लाभ छात्रों को प्राप्त होगा।

कॉन्क्लेव में ये दिग्गज रहे मौजूद

कॉन्क्लेव के प्रमुख अतिथियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नवीनतम रुझानों और चुनौतियों पर विचार किए। संस्था के प्लेसमेंट विभाग के निदेशक विजय शुक्ला ने बताया की संस्था द्वारा आज के आयोजित इस सीएक्सओ कॉन्क्लेव में मुख्य रूप से आईआईएम लखनऊ के एलुमनाई और वर्तमान में जीनियस लैब्स के मुख्य एक्जीक्यूटिव अधिकारी निष्ठा गुप्ता, आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनाई और पेयोमैटिक्स के मुख्य एक्जीक्यूट अधिकारी पुनीत घई, आईआईएम कोझिकोड के एलुमनाई और मुख्य एक्जीक्यूटिव अधिकारी संदीप छेत्री , आईआईएम काशीपुर के एलुमनाई और एचएसबीसी के वाइस प्रेसिडेंट तरुण आहूजा, आईआईएम कझकोड़े के एलुमनाई और ब्रॉडवे इन्फोटेक के मुख्य विकास अधिकारी आनंद विजय, आईआईएम लखनऊ के एलुमनाई और वी फाउंडर सर्किल के सह संस्थापक देव सौरभ , आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर शुभम डांग, आईआईएम अहमदाबाद के एलुमनाई और सीनियर एचआर लीडर शुभंकर घोस समेत कई और विभिन्न कंपनियों के अधिकारी शामिल हुए।

By Super Admin | September 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1