नेताजी के साथ लड़ी थी आजादी की लड़ाई, अब सम्मान के लिए उठी मांग

GREATER NOIDA: भारत को अंग्रेजों से आजाद करवाने के लिए लाखों लोगों ने अपने प्राण की आहूति दी। कुछ को आज भी देश जानता है लेकिन कई ऐसे स्वतंत्रता सेनानी हैं। जिन्होंने आजादी के लिए हंसकर अपने प्राण तक न्यौछावर कर दिए। लेकिन उनका परिवार आज भी महज सम्मान पाने के लिए भटक रहा है। उन्हीं में से एक हैं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चंदू सिंह नागर।

नेताजी के साथ लड़ी आजादी की लड़ाई

स्वतंत्रता सेनानी चंदू सिंह नागर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोष के साथ आजादी की लड़ाई लड़ी थी। चंदू सिंह नागर जी गौतमबुद्ध नगर के दनकौर के कनारसी गांव के रहने वाले थे। जहां आज भी उनकी पत्नी विद्या देवी और उनका परिवार रह रहा है। आरोप है कि आज तक जिला प्रशासन की तरफ से उनके परिवार का स्वतंत्रता दिवस या फिर गणतंत्र दिवस पर कोई सम्मान नहीं किया गया।

DM को सौंपा ज्ञापन

चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान दिलाने की मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन की तरफ से डीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही करप्शन फ्री इंडिया संगठन के सदस्यों की तरफ से मांग की गई कि उनके गांव में चंदू सिंह नागर जी की मूर्ति भी बनवाई जाए। जिससे उनके परिवार को सम्मान मिल सके। वहीं डीएम मनीष कुमार ने चंदू सिंह नागर की पत्नी को सम्मान और जल्द उनके गांव में शिलापट लगाने का आश्वासन दिया है।

By Super Admin | August 09, 2023 | 0 Comments

GREATER NOIDA: एक साथ ग्रेनो में दो इंटरनेशनल इवेंट, DM बोले 'हैं तैयार हम...'

GREATER NOIDA: गौतमबुद्ध नगर दो बड़े इंवेट का गवाह बनने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा में मोटो जीपी रेस और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज होने वाला है। यूपी इंटरनेशनल ट्रे्ड शो 21 सितंबर से तो मोटो जीपी रेस 22 सितंबर से शुरू होगा। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (BIC) पर होने वाली मोटो जीपी इंटरनेशनल बाइक रेस के लिए विश्वस्तरीय ट्रैक तैयार हो गया है। यहां पर 22 सितंबर से दुनिया के टॉप बाइक राइडर्स अपना जौहर दिखाने पहुंचेंगे। इस खेल में हिस्सा लेने विदेश से खिलाड़ी पहुंचेंगे। साथ ही दुनिया भर से इस खेल को देखने दर्शन भी ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। वहीं ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित होने जा रहा है। इस ट्रेड शो में शामिल होने देश और दुनिया भर के उद्यमी आने वाले हैं। दोनों ही इवेंट ग्लोबल हैं। इस इवेंट को लेकर प्रशासन की तरफ से क्या तैयारियां की गई हैं, इसे लेकर NOW NOIDA की टीम ने ना सिर्फ मौके पर जाकर जायजा लिया, बल्कि जिला कलेक्टर से भी इस इवेंट को लेकर बातचीत की।

कैसी है एक्सपो मार्ट की तैयारी?

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। यहां पर दिन रात काम जारी है। हजारों की संख्या में विदेशी बायर्स और उद्यमी ग्रेटर नोएडा पहुंचने वाले हैं। जिसे देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। किसी भी तरह की समस्या ना खड़ी है, इसे देखते हुए हर स्तर पर नजर रखी जा रही है।

रूट का डायवर्जन

गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में वीआईपी वीवीआईपी के अलावा एक्सपो मार्ट में शामिल होने दुनिया भर के बायर्स 21 से 25 सितंबर के बीच ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। वहीं मोटो जीपी रेस में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के साथ उसे देखने देश-विदेश के अलग-अलग हिस्से से दर्शक भी पहुंचेंगे। ग्रेटर नोएडा में बढ़ते मूवमेंट के चलते रूट को डायवर्ट किया गया है। ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े।

बाइक रेस के लिए ट्रैक किया जा रहा तैयार

बीआईसी का ट्रैक फॉर्म्युला वन कार रेस के लिए तैयार किया गया था, अब इसे बाइक रेस के लिए तैयार किया जा रहा है। 5.1 किमी. के ट्रैक पर 13 कर्व हैं। इस रेस में हिस्सा लेने 11 टीमों के 22 बाइक राइडर्स यहां पर हवा से बात करेंगे। अब इस ट्रैक को सीधे स्ट्रेच के दो भागों में विभाजित किया गाय है। पहला स्ट्रेच ढलान पर है, जो राइडर्स को अधिकतम रफ्तार बढ़ाने की आजादी देगा। जबकि दूसरा स्ट्रेच उपर की ओर है, ये देर से ब्रेक लगाने और टॉप स्पीड बनाने में मदद करेगा।

By Super Admin | September 13, 2023 | 0 Comments

लोकसभा चुनाव से पहले प्रशासन ने कसी कमर, EVM के बारे में जागरूकता और नए वोटर्स को जोड़ने की पहल

Greater Noida: भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप जिला कलेक्ट्रैट कार्यालय में डीएम मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। कलेक्ट्रेट सभागार में सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक में डीएम और जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि मतदाता सूची तैयार करने में राजनीतिक दलों के द्वारा भी अपना पूरा सहयोग दिया जा रहा है। जो कि सराहनीय है।

अब तक कितने मतदाताओं के बने पहचान पत्र

जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 27 अक्टूबर साल 2023 से 9 जनवरी साल 2024 तक 60 हजार 790 फॉर्म 6 मिले, जिसमें 52 हजार 914 फॉर्म स्वीकृत हुए हैं और 3 हजार 552 फॉर्म अस्वीकृत हुए हैं। इसी तरह 74 हजार 843 फॉर्म 7 प्राप्त हुए, जिनमें 66 हजार 38 फॉर्म स्वीकृत हुए, जबकि 1491 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। वहीं 41 हजार 810 फॉर्म 8 मिले हैं, जनमें 37 हजार 536 फॉर्म स्वीकृत हुए, जबकि 1680 फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी को अवगत कराया गया कि जिन नए मतदाताओं के पहचान पत्र बनवाए गए हैं, उनको डाक विभाग के द्वारा सही तरीके से डिलीवर नहीं कराया जा रहा। जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने डाक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी पहचान पत्रों को सही ढंग से मतदाताओं तक पहुंचाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

अगर दो जगहों पर मतदाता सूची में नाम, तो क्या करें

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि आप लोग भी अपने बीएलए के माध्यम से सुनिश्चित करा लें कि मृतक/डुप्लीकेट/शिफ्टेड व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत न रहे। दो स्थानों पर नाम होने की दशा में मतदाता द्वारा ऑनलाइन या बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 7 भरना अनिवार्य है। निवास परिवर्तन की दशा में फॉर्म 8 भरा जाए। उन्होंने ये भी कहा की बहुमंजिला भवनों में बनाए गए नए मतदाता स्थलों की सूचना मतदाताओं को देने में भी आप अपना सहयोग प्रदान करें और मतदेय स्थल संभाजन के कारण जिन मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट में अगर सही पते पर या फिर उपयुक्त बूथ नहीं है, तो उनका फॉर्म 8 भरवा कर सही मतदेय स्थल पर शिफ्ट करायें।

मतदाता ना करें जल्दबाजी

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि राजनीतिक दल के प्रतिनिधि अपने स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करें, अगर एक बार वोटर पहचान पत्र के लिए अल्पाई कर दिया गया है तो दोबारा से फॉर्म 6 ना भरें। बल्कि इसके लिए हेल्पलाइन, मोबाइल एप VHA, http://voters.eci.gov.in, नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल http://www.nvsp.in द्वारा ई-ईपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

जागरूकता के लिए बनाए गये EVM प्रदर्शन केंद्र

डीएम ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र बनाए गए हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। आप भी इसके लिए अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें, ताकि मतदाता प्रदर्शन केंद्र पर पहुंचकर अपने वोट की पुष्टि कर सकें। उन्होंने बताया कि ईवीएम प्रदर्शन केंद्र के द्वारा मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से ईवीएम प्रदर्शन केंद्र की स्थापना जिला मुख्यालय, तहसील, अस्पताल और अन्य स्थान पर की जाएगी। जिसके माध्यम से मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का उपयोग करके वोट डालने के संबंध में जानकारी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई मोबाइल वैन के माध्यम से भी जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में ईवीएम, वीवीपैट मशीन का उपयोग करके मतदाताओं को मतदान करने के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

By Super Admin | January 10, 2024 | 0 Comments

क्या बीजेपी गौतमबुद्ध नगर सीट पर इस बार मारेगी बाजी, समझें पूरा सियासी गणित

आगामी लोकसभा चुनाव का सियासी संग्राम शुरू हो चुका है। हर पार्टी इस बार सत्ता में आने के लिए जी-तोड़ मेहनत करने के लिए तैयार है। बीजेपी ने गौतमबुद्ध नगर से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए डॉ. महेश शर्मा का नाम घोषित किया गया है। डॉ. महेश शर्मा को बीजेपी ने तीसरी बार अपना प्रत्याशी बनाया है।  क्या इस बार बीजेपी एक बार फिर इस सीट पर बाजी मारेगी या फिर इस बार इंडिया अलांयस का कोई सिपाही इस सीट पर अपनी पकड़ बनाने में सफल होगा। हालांकि चुनाव आयोग ने अभी तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट काफी अहम मानी जाती है।

2009 में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का गठन हुआ
2009 में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का गठन हुआ था। वहीं परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद नोएडा, सिकंदराबाद, दादरी, जेवर और खुर्जा विधानसभा को इस लोकसभा सीट में जोड़ा गया था। गौतमबुद्ध नगर की एक खास बात यह है कि यह जिला बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का गृह जनपद है। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर पहली बार साल 2009 में चुनाव हुए थे, इसमें बीएसपी के सुरेंद्र सिंह नागर जीते थे। वहीं, भाजपा उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा दूसरे पायदान पर रहे थे।

गौतमबुद्ध नगर की राजनीति में किन जातियों का दबदबा
आपको बता दें कि इस लोकसभा सीट पर गुर्जर, ठाकुर, दलित, मुसलमान और ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है और इन्हीं जातियों के वोटर्स यहां की किस्मत तय करते हैं। गौतमबुद्ध नगर के करीब 23 लाख वोटरों में से करीब-करीब 16 लाख वोटर गावों में रहते हैं। इनमें से करीब 4 से 4.5 लाख के करीब वोटर ठाकुर हैं। वहीं, ब्राह्मणों के वोटरों की तादाद भी तकरीबन 4 लाख है। मुस्लिमों की संख्या साढ़े तीन लाख, गुर्जरों की संख्या 3.5 से 4 लाख है। वहीं, दलित वोटरों की संख्या 3.5 लाख है। बाकी 3 लाख वोटर अन्य में शामिल हैं।

साल 2019 में बीजेपी के डॉ. महेश शर्मा ने जीत दर्ज की थी
साल 2019 में गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को चुनाव हुए थे। इस बार भी ऐसी उम्मीद जताई है कि चुनाव आयोग अप्रैल या मई के महीने में ही चुनाव करवा सकता है। वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी के अलावा अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी ने तीसरी बार गौतमबुद्ध नगर लोकसभा चुनाव के लिए इस सीट पर महेश शर्मा को टिकट दिया है। 2019 में भी इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेश शर्मा ने जीत हासिल की थी। उनको कुल 8,30,812 वोट मिले थे। उनका वोट प्रतिशत तकरीबन 60 फीसदी रहा था। वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतबीर नागर को 4,93,890 वोट मिले थे। तीसरे स्थान पर कांग्रेस के डॉ. अरविंद कुमार सिंह रहे थे जिनको 42077 वोटों से संतोष करना पड़ा था।

By Super Admin | March 02, 2024 | 0 Comments

थाना बीटा-2 पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

Gautam Buddha Nagar: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है. आए दिन बदमाश अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है. लेकिन पुलिस भी लगातार उन पर शिकंजा कसती नजर आ रही है. इसी कड़ी में गौतमबुद्ध नगर थाना बीटा 2 पुलिस और स्वॉट टीम के संयुक्त प्रयास से 15 मार्च को 25 हजार रुपये का फरार इनामी बदमाश अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि अवध माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है. फिलहाल पुलिस बदमाश युवक के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है.

जाने क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में रवि काना का गैंग संचालित है. रवि काना एक शातिर किस्म का अपराधी और स्क्रैप माफिया है. उसके गैंग में 11 लोग मौजूद हैं. जो कि लंबे समय से सरिया और स्क्रैप के व्यवसाय में सक्रिया है. इस गैंग के सदस्यों द्वारा विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिये के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं और फिर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना से साईट के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराते हैं. उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे.

गैंग के सदस्य गिरफ्तार

पुलिस विभाग को भी लगातार लंबे समय से इस गैंग के खिलाफ शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को पुलिस टीम को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी. इस गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसका नाम अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह है. पुलिस के मुताबिक अब तक इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर , अनिल नागर , आजाद नागर, विकास नागर, विक्की ,अफसार , राशिद अली, प्रहलाद , महकी नागर,मधु नागर, अमन शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. फिलहाल पुलिस अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी हुई है.

By Super Admin | March 15, 2024 | 0 Comments

UP में 7 चरणों में होगा मतदान, जानें गौतमबुद्ध नगर में कब होगी वोटिंग

Gautam Buddh Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. लोकसभा चुनाव में सीटों के लिहाजे से उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा महत्पूर्ण है. ऐसे में यहां सात चरणों में मतदान होगा. अगले पांच साल तक देश की सत्ता किसके हाथों में होगी, इस बात का फैसला 4 जून को होगा. यानि की 4 जून को चुनाव नतीजों का ऐलान होगा. चलिए ऐसे में बताते है कि गौतमबुद्ध नगर में कब चुनाव होगा.

गौतमबुद्ध नगर में 16 अप्रैल को होगा चुनाव
भारत निर्वाचन आयोग ने 16 मार्च को लोकसभा के चुनावों की घोषणा की है. इसके मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर में दूसरे चरण में वोटिंग की जाएगी. दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को होगी. विशेष सुरक्षा-व्यवस्था के बीच 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में मतदान होगा.

बीजेपी ने महेश शर्मा पर जताया भरोसा
वहीं, अगर लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की बात करें तो अब तक गौतमबुद्ध नगर में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ने ही अपने प्रत्याशी की घोषणा की है. बीजेपी ने एक बार फिर से महेश शर्मा पर ही भरोसा जताया है. जबकि अन्य पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा अब तक नहीं की हैं. लेकिन एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम बुद्ध नगर लोकसभा सीट के लोगों ने भाजपा के महेश शर्मा को प्रत्याशी के तौर पर पसंद किया है. जी हां 38% लोगों ने महेश शर्मा को समर्थन दिया तो वहीं कुमार विश्वास को भी 38% लोगों ने दूसरे नंबर पर पसंद किया.

पूरे देश में ऐसा होगा चुनाव का शेड्यूल

पहला चरण-19 अप्रैलः (08 सीट) सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फनगर, बिजनौर,नगीना, मुराबादबाद, रामपुर, पीलीभीत.

दूसरा चरण-26 अप्रैल: (08 सीट) अमरोहा, मरेठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा

तीसरा चरण-7 मई: (10 सीट) संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली.

चौथा चरण-13 मई: (13 सीट)-शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई मिक्षिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर अकबरपुर, बहराइच.

पांचवां चरण-20 मई: (14 सीट) मोहनलाल गंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज, गोंडा.

छठवां चरण-25 मई: (14 सीट) सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संतकबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, भदोही.

सातवां चरण-1 जून: (13 सीट)-महाराजगंज, गोखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बासगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, राबॅर्टसगंज.

By Super Admin | March 16, 2024 | 0 Comments

चुनाव की घोषणा के बाद गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां तेज, डीएम और एडिशनल CP ने जारी किए ये निर्देश

Gautam Buddha Nagar : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन से लेकर राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. शनिवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देने के बाद सभी और मुस्तैद हो गए है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि 26 अप्रैल को मतदान होना है. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी है. शनिवार को नोएडा में मतदाताओं के लिए बनाए गए बूथों पर सभी सुविधाएं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्नशासन द्वारा निरिक्षण किया गया. साथ ही प्रेस वार्ता कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए है.

गौतबुद्धनगर प्रशासन की प्रेस वार्ता

दरअसल, लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद गौतमबुद्धनगर में आचार संहिता लागू हो गई है. जिसके चलते डीएम मनीष वर्मा और एडिशनल सीपी शिवहरि मीणा ने ज्वाइंट प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गौतमबुद्धनगर में दूसरे चरण में चुनाव होगा. जिसको लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. जिले को 120 सेक्टर में बांटा गया. साथ ही सर्विलांस से लेकर हर एक पर मॉनिटरिंग की जाएगी. 4 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तिथि है.

26 अप्रैल को होगा मतदान

उन्होंने आगे बताया कि, 8 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकता है. 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में 2269 मतदेय स्थल है. 26 लाख 20 हजार 40 वोटर वोटर प्रत्याशी का भविष्य तय करेंगे. पहली बार हाई राइज सोसाइटी में बूथ बनाएं गए हैं. जी हां हाई राइज में 52 बूथ और 48 बूथ दादरी में बनें हैं. जबकि 51 मॉडल बूथ बनाएं जायेंगे. 120 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 26 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए. इसमें से 7 बूथ महिलाओं के लिए है. 4 बूथ दिव्यांगजनों के लिए और 5 बूथ यूथ डेडीकेटेड होगा. 1 लाख के ऊपर के सभी सस्पीशियस ट्रांजेक्शन को ट्रैक करेंगे. साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो सके.

हिस्ट्रीशीटर पर होगी कार्रवाई

एडिशनल CP शिवहरि मीणा ने बताया गौतमबुद्ध नगर की पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. जिसके चलते असामाजिक तत्व हिस्ट्रीशीटर या फिर चुनाव को प्रभावित करने वाले लोग थे, उनको चिह्नित कर लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में करीब 1028 हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई की गई है. लाइसेंस असला को थाना स्तर पर या दुकान पर जमा कराएं जाएंगे. अवैध शराब मादक पदार्थ देने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान 5000 पुलिसकर्मी के साथ पैरामिलिट्री, पीएसी,होमगार्ड, पीआरडी जवान मौजूद रहेंगे.

By Super Admin | March 17, 2024 | 0 Comments

जिसकी थी कई थानों की पुलिस को तलाश, वो यहां तमंचे के साथ धराया

Greater Noida: इकोटेक-फस्ट पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जब पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस की मदद से अवैध हथियार के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया. इस दौरान बदमाश के पास से एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.

अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, थाना इकोटेक प्रथम पुलिस लोकल इंटेलिजेंस की मदद से बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. जब टीम ने लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से अवैध हथियार के साथ अभियुक्त यशप्रकाश उर्फ सत्या को घरबरा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया. अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा और एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है.

राजस्थान का रहने वाला है बदमाश

पुलिस के मुताबिक, बदमाश यशप्रकाश राजस्थान के भरतपुर का रहने वाला है. जिसकी उम्र करीब 22 वर्ष है. बदमाश के खिलाफ कई थानों में पहले से भी मुकदमे दर्ज है. जिसकी तलाश पुलिस टीम को काफी लंबे समय से फिलहाल सोमवार को बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

By Super Admin | March 18, 2024 | 0 Comments

सूरजपुर कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन, डीसीपी का घेराव कर उठाई न्याय की मांग

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में स्थित सूरजपुर कोर्ट में वकीलों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बुधवार को भी अधिवक्तताओं ने हंगामा किया. साथ ही सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ताओं ने ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खान का घेराव किया. इतना ही नहीं बल्कि वकीलों ने बीटा 2 थाने में दर्ज मुकदमे को फर्जी बताते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल भी उठाए हैं.

ये है पूरा मामला

दरअसल, जनपद दीवानी और फौजदारी बार संगठन एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर के सचिव धीरेंद्र भाटी साकीपुर के मुताबिक, उनके साथी अधिवक्ता मयूर भाटी के पिता के खिलाफ ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 कोतवाली में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया है. मयूर के साथ बहुत गलत व्यवहार भी किया जा रहा है. जिस कारण वकीलों में काफी रोष है. जिसका अधिवक्ता निंदा करते है. इसके साथ ही उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर भी कई सवाल खड़े किए है. उनका कहना है कि जब तक इस मामले में ठीक से जांच नहीं होती है तब तक यह हंगामा ऐसी ही जारी रहेगा.

एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ी

बता दें कि, वकीलों के हंगामे के चलते यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है, क्योंकि लगातार अधिवक्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में सभी कामकाज ठप कर रहे है. यहीं कारण है कि बिग बॉस ओटीटी के विजेता एल्विश यादव को जमानत नहीं मिल पा रही है और वो अब तक जेल में बंद है.

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

Lok Sabha Chunav 2024: गौतमबुद्ध नगर से कटेगा राहुल अवाना का पत्ता! जानिए क्यों सपा फिर बदलेगी अपना उम्मीदवार...

GautamBuddha Nagar: लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों का भी ऐलान करने में लगी हुई है. इसी बीच गौतमबुद्ध नगर में सपा प्रत्याशी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. कहा जा रहा है कि एक बार फिर से समाजवादी पार्टी गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बदल सकती है. इसको लेकर 28 मार्च बुधवार को सपा मुख्यालय में एक अहल बैठक बुलाई गई.

गौतमबुद्ध नगर सीट पर सपा का सर्वे

जानकारी के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आलाहकमान ने गौतमबुद्ध नगर सीट पर एक गुप्त सर्वे कराया है. सर्वे के बाद यह बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में क्या निर्णय होगा यह देखना दिलचस्प होगा. सूत्र बताते हैं कि इस सीट पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी अपने उम्मीदवार को बदल सकती है. पार्टी आलाकमान ने 6 जिम्मेदार कार्यकर्ताओं को तलब किया है. गौतमबुद्ध नगर लोक सभा सीट पर मंथन चिंतन मनन के बाद बड़ा फैसला लिया जाएगा. जबकि आज नामांकन के अंतिम दिन पार्टी ने मुरादाबाद और रामपुर में उम्मीदवार बदल दिए हैं.

राहुल अवाना का कटेगा पत्ता

बता दें कि, गठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर समाजवादी पार्टी की साइकिल पर सवार होकर इस सीट पर पहले महेंद्र नागर चुनावी मैदान में उतरे थे. टिकट मिलने के चार दिनों तक भी शांत रहे. चौथे दिन उनका टिकट काटकर राहुल अवाना को दे दिया गया. लेकिन अब कहा जा रहा है कि राहुल अवाना की दावेदारी पर भी ग्रहण लग सकता है. फिलहाल अब तो यह आने वाला वक्त ही बताएगा कि इस बार सपा अपना उम्मीदवार बदलती है या फिर नहीं.

By Super Admin | March 27, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1