Greater Noida: योगी सरकार के सख्त हिदायत के बाद भी सरकारी कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। पूरे प्रदेश में आए दिन रिश्वत लेने का मामले सामने आते हैं। यूपी में रिश्वत लेने के मामले में लेखपाल सबसे आगे हैं। इसी कड़ी में वन विभाग के दो कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार हुए हैं।
8 हजार रुपये रिश्वत ले रहे थे दोनों कर्मचारी
जानकारी के मुताबिक एंटी करप्शन की मेरठ यूनिट से शुक्रवार को वन विभाग के डिप्टी रेंजर तालिब और वन दरोगा अमित को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों कर्मचारी ककोड़ निवासी ग्रामीण के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने की एवज में रिश्वत ले रहे थे। एंटी करप्शन की टीम ने कासना स्थित वन विभाग के दफ्तर में कार्रवाई के बाद दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
10 नवंबर को पेड़ काटने की मिली थी सूचना
बता दें कि 10 नवंबर को बुलंदशहर के ककोड़ के बादशाहरपुर गांव निवासी इस्राइल के बेटे आबिद के खिलाफ पेड़ काटने की शिकायत वन विभाग को मिली थी। आरोप है कि अधिकारियों ने आबिद को कार्रवाई से बचाने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। इस्राइल ने रुपये देने में असमर्थता जताई तो वह सौदेबाजी करने लगे। इस पर इस्राइल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी थी।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024