Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के रन्हेरा गांव में बाढ़ जैसी स्थिती बन गई है। बीते दिनों हुई बारिश के चलते पानी न सिर्फ सड़कों को डुबा चुका है, बल्कि लोगों के घरों के अंदर भी जा घुसा है। ब्लॉकेज की समस्या के चलते उत्पन्न हुई इस दिक्कत से लोग बहुत परेशान हैं।
घरों में घुसा बरसात का पानी
तेज बारिश के बाद नहर-नाले में ब्लॉकेज की वजह से पानी सड़कों के बाद लोगों के घरों में घुस गया है। रन्हेरा गांव के ग्रामीण इस समस्या से बेहद परेशान हैं। निवासियों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से जानबूझकर मदद नही की जा रही है। ताकि लोग वहां से विस्थापित हो जाएं।
पानी में डूबी सड़कें, लोग हुए बेहाल
रन्हेरा गांव की तमाम सड़कें पानी में डूब गई हैं। चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। ऐसे में ग्रामीणों के बच्चें स्कूल भी नहीं जा रहे हैं। साथ ही तमाम तरह की कठिनाइयों के सामना करना पड़ है। जिसमें गंदगी मेन समस्या है। पानी भरने से बदबू और गंदगी पूरे गांव में फैल गई है। जिससे तमाम बीमारियां भी पनप नहीं हैं।
गांव के घरों में आई दरार
पानी भरने की वजह से गांव की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से खराब हो गई है। लगातार पानी की वजह से कई मकानों में दरार आ गई है। वहीं, कुछ घर ऐसी हालात में आ गए हैं, जो कभी भी गिर सकते हैं। साथ ही ग्रामीणों की फसल भी हुई बर्बाद हो रही है। अब परेशान होकर ग्रामीण दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग भी कर रहे हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024