यूपीसीडा और सरकार के खिलाफ फूटा फ्लैट बायर्स का गुस्सा, दे दी ये चेतावनी

यूपीसीडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा के बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स सोसाइटी के फ्लैट बायर्स का एक बार फिर से गुस्सा फूट पड़ा है। यहां रहने वाले लोग अपनी समस्याओं के लिए आए दिन गुहार लगाते भी देखे जाते हैं, लेकिन इनकी भरकस कोशिशों का केवल एक ही नतीजा अब तक सामने निकल कर आया है जो है आश्वासन। हर बार जनप्रतिनिधियों और प्राधिकरणों की ओर से इन लोगों को आश्वासन देकर टरका दिया जाता है।

8 वर्ष बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई
यहां रहने वाले निवासी पिछले 8 वर्षों से अपने फ्लैट्स की सीसी,ओसी एवम रजिस्ट्री की लड़ाई लड़ते आ रहें हैं लेकिन ना तो यूपीसीडा प्राधिकरण, ना ही यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने और ना ही योगी जी की डबल इंजन की सरकार ने इस समस्या के समाधान के लिए कभी कोई सार्थक प्रयास किया है। पिछले 8 वर्षों में 2 विधानसभा और 1 लोकसभा का चुनाव हुआ और हर बार हमें हमारे जनप्रतिनिधियों ने वादा किया कि हम आप लोगों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकलवाएंगे, लेकिन 8 वर्ष बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।

फ्लैटों की बालकनियों में "NO REGISTRY NO VOTE" के बैनर लगाए
इस एरिया में अन्य समस्याएं भी है जैसे सीवर लाइन का ना होना, सड़कों की साफ सफाई एवम कुडानिष्पदन की व्यवस्था का आभाव एवम पार्कों का रखरखाव एवम पार्कों में बच्चों के खेलने की सुविधा का होना इत्यादि मुख्य हैं। अबकी बार फिर से लोकसभा का चुनाव होने वाला हैं और इसलिए इस बार सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2, ग्रेटर नोएडा के सभी फ्लैट बायर्स ने यह निश्चय किया है कि इस बार लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे और साथ ही अपने फ्लैटों की बालकनियों में "NO REGISTRY NO VOTE" के बैनर लगा कर विरोध जताया है।

By Super Admin | March 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1