तीसरे चरण का मतदान 7 मई को संपन्न हो जाएगा। जिसके बाद कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण में मतदान होना है। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कानपुर में रोड शो किया। कानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार रोड शो किया है। गुमटी इलाके से शुरू हुआ रोड शो 1.8 किमी दूर खोया मंडी पर खत्म हुआ। इस दौरान सीएम योगी और भाजपा प्रत्याशी रमेश अवस्थी भी साथ रहे। रोड शो के बीच मोदी ने गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेका। वहीं मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली।
पीएम मोदी ने सबसे पहले गुमटी गुरुद्वारे में टेका मत्था
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम कानपुर पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले गुमटी गुरुद्वारे पर मत्था टेका और सिख समुदाय के लोगों से मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री का रोड शो गुमटी गुरुद्वारे से शुरू हुआ। पीएम मोदी ने खुले वाहन पर सवार होकर और हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न लेकर रोड शो शुरू किया। मोदी के साथ वाहन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कानपुर के उम्मीदवार रमेश अवस्थी और अकबरपुर के उम्मीदवार देवेंद्र सिंह भोले सवार थे। कुर्ता और सदरी पहने और दोनों तरफ कमल निशान वाले भगवा रंग का गमछा लगाए मोदी और उनके साथ योगी समेत वाहन पर सवार भाजपा नेता भीड़ का हाथ हिलाकर अभिवादन करते और आम जन का जवाब देते दिखे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सड़क के किनारे खड़ी जनता ने फूलों से उनका स्वागत किया। लोग कमल निशान वाले कटआउट लहराकर भी मोदी का स्वागत किया।
कानपुर-बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो
लोकसभा की तारीखों के ऐलान के बाद कानपुर-बुंदेलखंड में प्रधानमंत्री का यह पहला रोड शो है। भीषण गर्मी को देखते हुए जनसभा की जगह रोड शो की मांग की गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम 5:30 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पर उतरे। इसके बाद एयरफोर्स स्टेशन से 5:35 पर कार्यक्रम स्थल गुमटी गुरुद्वारा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5:50 बजे गुमटी गुरुद्वारे में मत्था टेका। प्रधानमंत्री दस मिनट तक गुरुद्वारा में ही रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो विभिन्न मार्गों से होते हुए कालपी रोड खोवा मंडी तिराहे पर समाप्त हो गया । आपको बता दें कि कानपुर लोकसभा सीट से रमेश अवस्थी प्रत्याशी हैं। वहीं अकबरपुर लोकसभा सीट से देवेंद्र सिंह भोले प्रत्याशी है। कानपुर, अकबरपुर, कन्नौज, फर्रूखाबाद, इटावा में 13 मई को मतदान होना है। प्रधानमंत्री के रोड शो से इन सभी सीटों पर सीधा असर पड़ेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024