पटाखा फैक्ट्री में धमाके के चलते दहल उठा मध्य प्रदेश का हरदा जिला

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धामाके के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी तलब कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहत और बचाव के कामों को शीघ्र पीड़ितों तक पहुंचाने के कार्य को सुनीश्चित करने के आदेश दिए.

एमपी के हरदा की घटना

खबर आ रही है कि सुबह 11:30 बजे हरदा जिले के मगरधा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में वहां पर रखे हुए पटाखों के बारूद में अचानक आग लगने के कारण धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना भीषण था कि आस पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के घर के शीशे तक टूट गए. आग लगने के मूल कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव के कामों में जुट गईं है.

हरसंभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्री उदय प्रताप सिंह को डीजी होम गॉर्ड अरविंद कुमार और एसीएस अजीत केसरी के साथ घटना स्थल पर तुरंत जाकर समीक्षा के आदेश दिए है. जिला अधिकारी ऋषि गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तुरंत उपचार करने के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को चिकित्सा जांच के बाद भोपाल या फिर इंदौर शिफ्ट कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृत्कों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशी की घोषणा कि है तो वहीं पर घायलों के मुफ्त उपचार का ऐलान भी किया है.

50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका

प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी तक 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हो चुकी है, 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर आ रही है. धमाके के चलते आस-पास के कई घरों में आग लगने की घटना भी सामने आ रही है. पास के नगर पालिकाओं से 4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1