आदित्य मॉल में अचानक लगी आग, 550 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया


Gaziabad: इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में देर रात भीषण आग लग गई। इंदिरापुरम के आदित्य मॉल में सोमवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। मॉल के मल्टीप्लेक्स के पास वाली वेंटिलेशन एरिया में शॉर्ट सर्किट होने से धुआं ही धुआं फैलने लगा। इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने मॉल के अंदर मौजूद करीब 550 लोगों को बाहर निकाला और मॉल के फायर सेफ्टी सिस्टम से आग बुझाई। वहीं सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची।


शॉर्ट सर्किट से लगी आग


जानकारी के मुताबिक जब आग लगी तो मॉल में काफी भीड़ थी और लोग खरीदारी कर रहे थे. हालांकि जिस तरफ आग लगी, वह मल्टीप्लेक्स की तरफ के पास का हिस्सा है। मॉल प्रबंधन का कहना है कि आग को समय रहते बुझा दिया गया। वहीं, फायर अधिकारियों ने भी आग के पूरी तरह से बुझने की बात कही है। अग्निशमन विभाग के अनुसार लिफ्ट के सॉफ्ट में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी।


एक ही परिवार के पांच लोग लिफ्ट में फंसे

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय लिफ्ट में कुछ लोग मौजूद थे और सभी फंस गए थे। आग बुझाने के लिए दमकल को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा। आग से ज्यादा धुआं मल्टीप्लेक्स में भर गया। हालांकि, घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि घटना के समय मॉल में पांच सौ से ज्यादा लोग फंस गए थे। एक ही परिवार के पांच लोग लिफ्ट में फंस गए थे, जिनको सकुशल बाहर निकाला गया।

By Super Admin | November 13, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1