Noida: भीषण गर्मी में नोएडा में लगातार आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। आए दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आग लगने से लगातार नुकसान हो रहा है। शनिवार को निर्माणाधीन हाइराइज बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
सेक्टर 62 A बन रही है बिल्डिंग
जानकारी के मुताबिक, थाना सेक्टर सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 A ब्लॉक में हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। इसी बीच शनिवार की सुबह अचानक बिल्डिंग के 21 फ्लोर पर आग लग गई। आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई। वहीं, आग की लपटों से आसपास रहने वाले लोग तपिश से परेशान हो रहे है। टॉप फ्लोर में आग लगने से दूर-दूर तक लोगों को दिखाई दे रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस और फायर विभाग की टीम को सूचना दी है। फिलहाल अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024