ग्रेनो में दो जगह लगी आग, मकान में फंसे तीन बुजुर्ग लोगों को सकुशल बचाया गया

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो जगह आग लगने से हड़कंप मच गया। थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत रूपवासपुर में स्थित मोबीन अहमद कबाड़ के गोदाम में रविवार की सुबह अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप गया। आग लगने की सूचना पर थाना दादरी पुलिस व फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा कबाड़ जलकर खाक हो गया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

सेक्टर 25 के मकान में लगी आग


गौतमबुद्धनगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार रात को को थाना सेक्टर-20 नोएडा पर सूचना प्राप्त हुई कि मकान नंबर M-335 सेक्टर-25 नोएडा में आग लग गई है। सूचना पर थाना सेक्टर-20 पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा मौके पर पहुंचकर मकान में फंसेएयर कमांडर आर पालीवाल (83) मधु पालीवाल (75), वीर बहादुर सिंह (90) को सकुशल बाहर निकल गया तथा आग पर काबू पा लिया गया है. कोई जनहानि नहीं है।

By Super Admin | January 14, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1