Noida: नोएडा में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। नोएडा सेक्टर 74 के नॉर्थ आई में निर्माणाधीन सोसाइटी में गुरुवार की सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं, आसपास की बिल्डिंगों और घरों को खाली कराया गया। सूचना पर फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया।
सेक्टर 74 नॉर्थ आई में लगी आग
जाननकारी के मुताबिक, सेक्टर 113 थाना क्षेत्र के सेक्टर 74 नॉर्थ आई निर्माणाधीन सोसाइटी के रिसेप्शन में सुबह आग लग गई। नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर सर्विस की यूनिट तत्काल मौके पर रवाना की गई। मौके पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया है। रिसेप्शन में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हुआ है। किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। उनकी टीम कर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं, मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024