Noida: नोएडा में जन्माष्टमी पर्व पर दिन निकलते ही आग ने कहर बरपाया। सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-62 में स्थित पीजी हाउस में सोमवार की सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीजी में रहने वाले भागकर सड़क पर आ गए।
आसपास के क्षेत्र को कराया गया खाली
आग लगने की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के क्षेत्र को खाली कराया। वहीं दमकल विभाग की चार गाड़ियों मदद से कर्मचारियों ने आग बुझानी शुरू कर दी। आग पूरी बिल्डिंग को घेरने की वजह से बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है। लेकिन अभी तक आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है। गनीमत रही है कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024