Noida: दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आग लगने की घटना की सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के कोतवाली सूरजपुर के पास फैक्ट्री में जहां शुक्रवार देर रात आग लग गई थी। वहीं, शनिवार की सुबह सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अनाथालय में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
दो दमकल की गाड़ियों से आग पर पाया काबू
नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि शनिवार की अलसुबह 02:43 बजे थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर–26 स्थित रामकृष्ण अनाथालय में बने सामान घर में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर 2 गाड़ियों की मदद से आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। इसके साथ ही अनाथालय में रह रहे सभी 16 बच्चो व 3 अन्य लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
एल्मूनियम पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी आग
वहीं, शुक्रवार देर रात को सूचना मिली थी कि एल्यूमिनियम के पार्ट्स बनाने वाली एल.टेक कंपनी में आग लगी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए फायर सर्विस की 2 गाड़ियां द्वारा मौके पर पहुंचकर आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024