लाजपत नगर में आंखों के अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

New Delhi: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित i7 चौधरी आई केयर सेंटर अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिससे अस्पताल में मौजूद मरीजों के साथ अन्य लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में बाहर निकल गए। आग की तेज लपटों से आस-पास इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर फायर की 16 गाड़ियां पहुंची हैं। फायर कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक आग बुधवार सुबह 11:30 बजे के आसपास लगी. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि लाजपत नगर इलाके में स्थित हॉस्पिटल में आग लगी है. मौके पर 16 गाड़ियों को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

  • इससे पहले 3 जून को दिल्ली-झांसी के बीच चलनेवाली ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई थी.
  • वहीं कुछ दिन दिन पहले पश्चिम विहार के आई केयर अस्पताल EYE MANTRA में भी भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई बच्चे की जान चली गई थी.
  • वहीं इससे पहले 26 मई को दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस अस्पताल में अवैध रूप से ऑक्सीजन फिलिंग का काम किये जाने की जानकारी निकल कर सामने आई थी.

By Super Admin | June 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1