Noida: गर्मी के मौसम आते ही नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगजनी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन कहीं न कहीं आग लगने से लोगों को नुकसान के साथ आसपास के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब सेक्टर-5 में एक गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों को हुई परेशानी
जानकारी के मुताबिक, नोएडा फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर-5 में स्थित एक गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। गोदाम में रखे दोना-पत्तल में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आग की लपटें निकलने से आसपास के लोग तपिश से परेशान हुए। लोगों की सूचन पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
आग लगने के कारण का नहीं पता चला
गौतम बुद्ध नगर सीएफओ प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना फेस 1 क्षेत्र के अंतर्गत हरौला में दोना पत्तल के गोदाम में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। जानकारी जुटाई जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024