इटावा में चलती ट्रेन में आग लगी ,नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस का S-1 कोच पूरी तरह जला, यात्रियों ने कूदकर जान बचाई

Fire in Train: इटावा में बुधवार को चलती नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस में आग लग गई। ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया। चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। यात्रियों ने ट्रेन से कूदकर जान बचाई। हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ। बताया जा रहा है उस समय ट्रेन की स्पीड 20 से 30 किमी के बीच थी। बोगी में क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे।

जरनल कोच से उठा था धुंआ

नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस ट्रेन हादसे का शिकार हुई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची हैं। हादसे में दो यात्रियों के झुलसे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मुताबिक, बड़ी संख्या में लोग छठ पूजा मनाने बिहार की ओर रवाना हुए थे। इसी बीच ट्रेन के जरनल कोच में धुआं उठने लगा। तभी लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान ट्रेन को इटावा जिला मुख्यालय से करीब दस किमी. दूर सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया।

यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

ट्रेन के धीमे होते ही यात्री इससे कूद-कूदकर अपनी जान बचाते नजर आए। कुछ ही मिनटों में यात्रियों ने अपने सामान के साथ पूरी ट्रेन को खाली कर दिया। इधर, जिस बोगी में आग लगी थी, उसके साथ वाली बोगी में भी धुआं उठता देख यात्री और स्टेशन पर तैनात कर्मी आग बुझाने की जुगत में लग गए

By Super Admin | November 15, 2023 | 0 Comments

लाजपत नगर में आंखों के अस्पताल में लगी भीषण आग, दमकल की 16 गाड़ियां बुझाने में जुटीं

New Delhi: राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में स्थित i7 चौधरी आई केयर सेंटर अस्पताल में भीषण आग लग गई। जिससे अस्पताल में मौजूद मरीजों के साथ अन्य लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में बाहर निकल गए। आग की तेज लपटों से आस-पास इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर फायर की 16 गाड़ियां पहुंची हैं। फायर कर्मी आग बुझाने के काम में जुटे हुए हैं साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है। जानकारी के मुताबिक आग बुधवार सुबह 11:30 बजे के आसपास लगी. फिलहाल राहत बचाव कार्य जारी है।

फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि लाजपत नगर इलाके में स्थित हॉस्पिटल में आग लगी है. मौके पर 16 गाड़ियों को भेजा गया है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

  • इससे पहले 3 जून को दिल्ली-झांसी के बीच चलनेवाली ताज एक्सप्रेस के तीन डिब्बों में आग लग गई थी.
  • वहीं कुछ दिन दिन पहले पश्चिम विहार के आई केयर अस्पताल EYE MANTRA में भी भीषण आग लग गई थी. जिसमें कई बच्चे की जान चली गई थी.
  • वहीं इससे पहले 26 मई को दिल्ली के विवेक विहार में बेबी केयर अस्पताल में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 7 नवजात बच्चों की मौत हो गई. इस अस्पताल में अवैध रूप से ऑक्सीजन फिलिंग का काम किये जाने की जानकारी निकल कर सामने आई थी.

By Super Admin | June 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1