नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। यहां इको विलेज-2 सोसाइटी में एक बंद पड़े फ्लैट की बालकनी में रखे जूतों की रैक और दरवाजे में आग लग गई। वहीं आग की सूचना से पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। फिलहाल हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
क्या था पूरा मामला
दरअसल इको विलेज-2 सोसाइटी में एक बंद पड़े फ्लैट की बालकनी में रखे जूतों की रैक और दरवाजे में आग लग गई। घटना से पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंची लेकिन तब तक सोसाइटी के लोगों और स्टाफ ने सोसाइटी के फायर हाइड्रेंट सिस्टम की मदद से आग को बुझा दिया था। घटना से किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। आपको बता दें कि जिस बंद फ्लैट की बालकनी में आग लगी थी उसके मालिक का नाम हर्ष ठाकुर पुत्र संदीप कुमार है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024