Breaking: मार्केटिंग कंपनी में लगी आग, आसपास क्षेत्र को कराया गया खाली

Noida: नोएडा में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। सेक्टर 2 स्थित मार्केटिंग कंपनी में अचानक आग लगने से आसपास हड़कंप गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास की कंपनियों को खाली कराया।


जानकारी के मुताबिक, फेस वन थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 में स्थित मार्केटिंग कंपनी में एसी में आग लग गई। इसके बाद धीरे-धीरे आग कंपनी में फैल गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया । नोएडा सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है।

By Super Admin | November 09, 2023 | 0 Comments

मून होटल के चौथी मंजिल में लगी आग, कमरे में ठहरी युवती की मौत और युवक गंभीर रूप से घायल

Noida: सेक्टर 104 स्थित मून होटल की चौथी मंजिल में देर रात भीषण आग लग गई। आग की चेपट में आने से युवती की मौत हो गई। जबकि उसका मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि एसी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। सेक्टर 39 पुलिस जांच कर रही है।

छठवें फ्लोर पर ठहरे थे युवती और युवक
नोएडा सीएफओ ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर सेक्टर-104 स्थित मून होटल की चौथी मंजिल पर में शनिवार रात आग लग गई थी। जिसकी वजह से धुआं छठी मंजिल तक पहुंच गया था। सूचना प्राप्त होने पर फायर सर्विस यूनिट की 10 गाड़ियां मौके पर रवाना हुई। आग को केवल एक ही फायर टेंडर की मदद से पूर्णरूप से बुझा दिया गया और होटल के छठे फ्लोर के कमरे में फंसे मयूर विहार निवासी तरुण कुमार (26) व सेक्टर-46 निवासी पलक (27) पुत्री संदीप कुमार को धुएं के कारण बेहोश होने पर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान पलक को डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। शव का पंचायतनामा भरकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। अन्य आवश्यक कार्रवाई जारी है।

By Super Admin | May 19, 2024 | 0 Comments

सिलेंडर फटने से दुकान और पेट्रोल पंप में लगी भीषण आग, 9 दमकल गाड़ियों की मदद से पाया गया काबू

Noida: सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 37 में स्थित पेट्रोल पंप और एक पास की एक दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां की मदद से आग पर काबू पाया। आसपास के लोगों ने बताया कि सिलेंडर फटने से दुकान में आग लगी । इसके बाद कुछ मीटर की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप में आग लग गई। कड़ी मशक्कत करके देर रात दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

रात करीब 10 बजे लगी थी आग
एडीसीपी मनीष मिश्रा ने बताया कि सेक्टर 37 में मंगलवार रात करीब 10 बजे एक पेट्रोल पंप में आग लग गई। सीएफओ और उनकी टीम तुरंत यहां पहुंची और करीब 10 फायर टेंडर भी बुलाए गए। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

By Super Admin | June 12, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1