Noida: नोएडा में एक बार फिर आग का तांडव दिखा है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में स्थित लॉजिक्स मॉल में सुबह भीषण आग लग गई। आग लगते ही मॉल में हड़कंप मच गया और लोग भागने लगे। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने पूरा मॉल खाली करवाकर आग बुझाने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 24 थाना क्षेत्र में सिटी सेंटर के पास लोजिकस मॉल के ग्राउंड फ्लोर के कपड़े की दुकान में आग लग गई। इसके बाद धीरे-धीरे आग फैलने लगी। यह देखकर मॉल के दुकानदारों और ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग भागकर मॉल से बाहर आए। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं, अभी तक आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024