Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी के फ्लैट में आग लगने से हड़कंप मच गया। किचन में अचानक से लगी आग देखते ही देखते आगे विकराल रूप ले लिया। स्प्रिंकल ने काम नहीं किया, जिसके चलते किचन का पूरा सामान जलकर राख हो गया। हालांकि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में सोमवार शाम टॉवर B3 के फ्लैट नम्बर 1106 की किचन में आग लग गयी । आग लगते ही फ्लैट में मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग में विकराल रूप ले लिया और किचन का सामान जलकर खाक हो गया। सोसाइटी के लोगों का आरोप है कि फ्लैट में लगे फायर इक्विपमेंट ने काम नहीं किया, जिसकी वजह से किचन पूरी तरीके से जल गई। समय रहते आसपास के निवासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग का कारण स्पष्ट नहीं है।
Greater Noida: भीषण गर्मी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे लोगों को दोहरी मार झेलने पड़ रही है। अब ग्रेटर नोएडा के इकोटेक थर्ड थाना क्षेत्र के कुलेसरा गांव में भीषण आग लग गई।
आसपास के घरों को पुलिस ने कराया खाली
गांव में बनी झुग्गी झोपड़ी में अचानक आग लगने से आस-पास हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आस पास के घरों को खाली कराया। वहीं, आग लगने की सूचना पर पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम आग बुझाई। मौके पर स्थानीय पुलिस मौजूद हैं। आग लगने से गरीबों के दर्जनों आशियाने में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
दमकल की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाया
दमकल विभाग ने बताया कि रविवार दोपहर लगभग एक बजे कुलेसरा गांव में बनी झुग्गी झोपड़ियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत फायर सर्विस यूनिट घटना स्थल पर रवाना हुई। 18 कच्ची और 7 पक्की झुग्गियों के अलावा एक बस, एक एक्सयूवी में लगी आग को दमकल विभाग की 10 गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद बुझा लिया गया। इस हादसे में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022