Gautam Buddha Nagar: गौतमबुद्ध नगर में "अग्नि सुरक्षा सप्ताह" की शुरुआत की गई। इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिव हरि मीणा ने फायर स्टेशन में अग्निशमन कर्मचारियों के साथ शहीदों को नमन करते हुए मौन धारण किया गया। साथ ही लोगों को अग्नि हादसों के संबंध में जागरूक करने के लिए पैदल मार्च भी निकाला।
दरअसल,14 अप्रैल 1944, को मुंबई के बंदरगाह में फोर्टस्ट्रीकन नामक माल वाहक समुद्री जहाज में भयंकर विस्फोट हो गया था, जिस कारण उसमें भीषण आग भी लग गई थी। उस दौरान 144 लोगों की मौत भी हुई थी, जिसमेंअग्निशमन सेवा के 66 अधिकारी और कर्मचारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हो गए थे।
वहीं, इन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और लोगों को आग लगने की घटना से बचाने के उद्देश्य से हर साल 14 अप्रैल को "अग्निशमन सेवा दिवस" के रुप मे मनाया जाता है। साथ ही पुलिस प्रशासन आज अगले 7 दिन यानी की 20 अप्रैल तक "अग्निशमन सेवा सप्ताह" मनाया जाएगा।
वहीं, "Ensure Fire Safety Contribute towards Nation Building" पर प्रकाश डालते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून/व्यवस्था) शिव हरि मीणा के आदेश पर पुलिस अधिकारियों और दमकल कर्मियों ने नोएडा से संदीप पेपर मिल चौराहा, इंडियन ऑयल चौराहा, सेक्टर-15 मैट्रो स्टेशन, सेक्टर-16 मैट्रो स्टेशन, रजनीगंधा से होते हुए सेक्टर 03-सेक्टर 04 के मध्य से हरौला होते हुए वापस फायर स्टेशन तक पैदल मार्च किया गया। साथ ही लोगों को जागरुक भी किया।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022