Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बिसरख कोतवाली क्षेत्र स्थित एक सोसाइटी के पास गैस पाइपलाइन लीकेज होने से आग लग गई। आग लगते ही हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस, आईजीएल के कर्मचारियों मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन को ठीक कर आग पर काबू पाया।
गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में लगी आग
जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र के गौर सिटी 2 के 14 एवेन्यू में शनिवार सुबह आईजीएल की पाइपलाइन लीक हो होने लगी । बाउंड्री वॉल के सहारे जा रही है पाइपलाइन लीक लीकेज होते ही आग लग गई। हालांकि आग ज्यादा भीषण नहीं थी लेकिन लगातार बढ़ रही थी। जिसकी वजह से सोसाइटी में अफरा तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना आईजीएल की टीम, फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिसऔर आईजीएल की टीम भी मौके पर पहुंची।
आईजीएल कर्मचारियों ने बुझाई आग
आईजीएल के कर्मचारियों ने आग को बुझाया लीक हुई पाइप को भी दुरुस्त कर दिया। एतिहात के तौर पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौजूद रही। इस हादसे में कोई भी जनहानि नही हुई। नोएडा पुलिस ने बताया कि सुबह के समय गैस पाइपलाइन लीक हो गई थी और उसमें आग लग गई थी। आईजीएल के कर्मचारियों ने आकर पाइपलाइन को ठीक कर दिया है और आग पर काबू पा लिया गया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024