शॉर्ट सर्किट से इलेक्ट्रॉनिक शोरूम की तीन मंजिला इमारत में लगी आग

Noida: नोएडा शहर में शुक्रवार को एक बिल्डिंग में आग लग गई. थाना फेस-1 इलाके स्थित एक तीन मंजिला इमारत की दूसरी मंजिल पर अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पर पर आधा दर्जन फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारण की जांच विभाग द्वारा की जा रही है.


जानकारी के अनुसार, थाना फेस-1 क्षेत्रांतर्गत सेक्टर-9 स्थित मिलेनियम हार्डवेयर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान के दूसरी मंजिल पर शुक्रवार को शार्ट सर्किट से आग लगी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है. आग से कितना नुकसान पहुंचा है, उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल कोई जनहानि नहीं हुई है.


चीफ फायर अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर एक गाड़ी मौके पर गई. मौके की स्थिति देखकर पांच और गाड़ियों को बुलाया गया. प्रथम दृश्य कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगना प्रतीत हुआ है. आग दूसरी मंजिल पर होने के बावजूद 20 से 25 मिनट में काबू पा लिया गया. धुएं के चलते एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला, जिसे इलाज के लिए नोएडा के सेक्टर 27 स्थित कैलाश अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है.

By Super Admin | September 02, 2023 | 0 Comments

पटाखा फैक्ट्री में धमाके के चलते दहल उठा मध्य प्रदेश का हरदा जिला

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक धामाके के कारण आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी तलब कर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहत और बचाव के कामों को शीघ्र पीड़ितों तक पहुंचाने के कार्य को सुनीश्चित करने के आदेश दिए.

एमपी के हरदा की घटना

खबर आ रही है कि सुबह 11:30 बजे हरदा जिले के मगरधा रोड स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में वहां पर रखे हुए पटाखों के बारूद में अचानक आग लगने के कारण धमाका हो गया. बताया जा रहा है कि ये धमाका इतना भीषण था कि आस पास के रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों के घर के शीशे तक टूट गए. आग लगने के मूल कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसी दौरान पुलिस, फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हादसे वाली जगह पर राहत और बचाव के कामों में जुट गईं है.

हरसंभव मदद का आश्वासन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपने मंत्री उदय प्रताप सिंह को डीजी होम गॉर्ड अरविंद कुमार और एसीएस अजीत केसरी के साथ घटना स्थल पर तुरंत जाकर समीक्षा के आदेश दिए है. जिला अधिकारी ऋषि गर्ग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि तुरंत उपचार करने के लिए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और गंभीर रूप से जख्मी लोगों को चिकित्सा जांच के बाद भोपाल या फिर इंदौर शिफ्ट कर दिया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृत्कों के परिवार को 4 लाख की सहायता राशी की घोषणा कि है तो वहीं पर घायलों के मुफ्त उपचार का ऐलान भी किया है.

50 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका

प्राथमिक जानकारी के अनुसार अभी तक 6 लोगों की मृत्यु की पुष्टी हो चुकी है, 50 से ज्यादा लोगों के गंभीर रूप से चोटिल होने की खबर आ रही है. धमाके के चलते आस-पास के कई घरों में आग लगने की घटना भी सामने आ रही है. पास के नगर पालिकाओं से 4 दमकल की गाड़ियों को मौके पर आग बुझाने के लिए रवाना किया गया है.

By Super Admin | February 06, 2024 | 0 Comments

नोएडा की एक बिल्डिंग में अचानक लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 104 में एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग इतनी भयावह थी कि दमकल विभाग को आग को बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

10 दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
नोएडा के सेक्टर 104 में एक बिल्डिंग में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटें दूर-दूर तक उठ रहीं थीं। घटना की सूचना पर 10 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। फिलहाल आग से किसी भी प्रकार की जनहानि की अब तक कोई सूचना नहीं मिली है। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आग लगने के कारणों की जांच में जुट गई है।

By Super Admin | May 18, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1