ग्रेनो में शिक्षा का मंदिर बना जंग का अखाड़ा;  वार्डन, रसोईया और महिला टीचरों में हुई मारपीट

Greater Noida: जेवर ब्लॉक स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल जंग का मैदान बन गया। वार्डन, रसोईया और महिला शिक्षिकाएं आपस में भिड़ गईं। स्कूल परिसर में जमकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विद्यालय की तीन अध्यापिकाओं ने विद्यालय की वार्डन व रसोईयां पर बुरी तरह मारपीट व जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाया है। अध्यापिकाओं ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस मे शिकायत दी है।

क्लास में मारपीट का लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक आवासीय विद्यालय की प्रति,  रेखा व दीप्ती ने बताया कि वह पार्ट टाइम शिक्षिका के पद पर तैनात है। तीनों ने आरोप लगाया है कि शनिवार को जब कक्षा मे पढ़ा रहीं थी तो वार्डन व रसोइया ने क्लास में पहुंचकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की है। इसके साथ गले में चुनरी डालकर जान से मारने का प्रयास किया। चीख पुकार सुनकर विद्यालय के आस पास मौजूद लोग व पड़ोसी वहां पहुंचे और उनको बचाया।

शिकायत पर पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों शिक्षिकाओं ने पुलिस मे मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले वार्डन व रसोईयां पर दो छात्राओं ने भी विद्यालय मे उनसे साफ सफाई कराने,  खाना बनवाने,  पैर दबवाने व मारपीट का आरोप लगाया था। वहीं, वार्डन व रसोईयां ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

By Super Admin | August 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1