Greater Noida: रबूपुरा में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षो में मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे और पथराव हुआ। जिसमें एक युवक घायल हो गया। आरोप है कि इस दौरान फायरिंग भी की गई। उधर, पुलिस ने फायरिंग से इंकार कर रही है। एक पक्ष की शिकायत पर एक नामजद समेत दर्जन भर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
पुलिस अनुसार बुधवार की देर शाम कस्बे के मोहल्ला सद्भावना नगर निवासी सुबहान पुत्र अहमद शहीद बाल्मिक मोहल्ले से होकर गुजर रहा था। इसी दौरान कस्बे के ही 8-10 ने गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जिससे वह घायल हो गया। बताया जाता है इसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग आपस मे भिड़ गए और जमकर लाठी डंडे चले और पथराव हुआ। इस दौरान फायरिंग भी हुई। पुलिस का कहना है झगड़ा करने वाले दोनों युवक आपस में दोस्त हैं। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई थी। फायरिंग की बात सामने नहीं आई है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मोनू व 10 युवको के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024