Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में दो छात्रों के बीच झड़प का वीडियो सामने आया है। रबूपुरा थाना क्षेत्र के यमुना गौर सिटी सोसाइटी ट्रॉली बैग के लेनदेन को लेकर छात्रों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि छात्र एक दूसरे पर लात-घूसे से हमला कर रहे हैं। इस मारपीट में एक युवक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक ने पुलिस से की शिकायत की है। शिकायत पर रबूपुरा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Greater Noida: थाना बीटा 2 क्षेत्र के अल्फा 2 सेक्टर में मोमोस खाने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों के दो गुटों में जमकर लड़ाई हुई। वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने 2 छात्रों को गिरफ्तार है।
इंजीनियरिंग कॉलेज के थे छात्र
पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात एक इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र मोमोज खरीद रहे थे। दुकानदार ने एक छात्र को मोमोज दिए तो दूसरे ने कहा कि उनसे पहले ऑर्डर दिया है। इस पर मोमोज पहले लेने को लेकर दोनों छात्रों में गाली-गलौज होने लगी। इस पर दोनों छात्रों ने अपने साथियों को बुला लिया। मौके पर पहुंचे छात्रों के गुटों एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
दो छात्रों को पुलिस हिरासत में लिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दोनों गुट एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आरोप है कि पथराव भी किया। बीटा-दो थाना प्रभारी मुनेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग की कार्रवाई की है। अन्य छात्रों की तलाश जारी है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024