फूल मंडी में चले लाठी-डंडे, दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान हवा में उड़ी कुर्सियां, देखें वायरल वीडियो

नोएडा: सोशल मीडिया पर नोएडा का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें दो गुटों के बीच बीच का विवाद गंभीर लड़ाई में बदल गया। पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

खूनी संघर्ष का वीडियो हुआ वायरल

नोएडा के फ़ेस 2 स्थित सेक्टर 83 में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। थाना फेस-2 क्षेत्र की फूल मंडी में दो गुटों के बीच भीषण मारपीट हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा लोग इस लडाई में शामिल थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग आपस में कुर्सियों, डंडों से मारपीट कर रहे हैं। विवाद में दोनों गुटों के लोग गालियां दे रहे हैं साथ ही हाथ में लाठी लेकर दूसरे पक्ष पर हावी दिख रहे हैं।

क्यों हुआ ये विवाद?

विवाद का कराण पैसों को बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पैसों को लेकर दोनों गुटों के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्ष एक-दूसरे को मारने पीटने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही हो रही थी।

By Super Admin | September 05, 2024 | 0 Comments

सब्जी मंडी में मारपीट करके कानून की उड़ाई थीं धज्जियां, पुलिस ने तगड़ा एक्शन लेकर गुंडागर्दी करने वालों को बैठाया घुटनों के बल!

नोएडा थाना फेज-2 में गुरूवार को फूल मंडी में दो पक्षों के बीच भीषण मारपीट का वीडियो वायरल था। अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए दोनों पक्षों के कुल 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने 4 लोगों को किया गिरफ्तार

नोएडा थाना फेस-2 पुलिस ने गुरुवार को सब्जी मंडी में मारपीट करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया। जिनकी पहचान आशु पुत्र चंद, आमिर पुत्र साकिर खान, मोहम्मद मेहरबान पुत्र मोहम्मद और मोहम्मद मुस्तकीम उर्फ बल्लू के तौर पर हुई है। इसमें आशु और आमिर एक पक्ष और मोहम्मद मेहरबान, मोहम्मद मुस्तकीम दूसरे पक्ष के हैं। पुलिस ने इन्हें थाना घंटाघर जिला गाजियाबाद से हिरासत में लिया है। बाकी के अभियुक्तों की पुलिस गिरफ्तारी के पूरे प्रयास कर रही है।  

जाने क्या था पूरा मामला फूल मंडी में चले लाठी-डंडे, दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान हवा में उड़ी कुर्सियां, देखें वायरल वीडियो

32 हजार रुपए के लिए हुआ था विवाद

सब्जी मंडी में दो पक्षों बीच भीषण मारपीट हुई थी। जिसकी वजह 32 हजार रुपए निकलकर सामने आई है। इस मारपीट में दोनों पक्षों के लोगों ने लाठी-डंडे, कुर्सियों से एक-दूसरे पर खूब वार किए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।  

By Super Admin | September 05, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1