जहां एक ओर होली का त्योहार नजदीक और लोग रंगों में सराबोर होने को तैयार हैं तो वहीं दूसरी ओर नोएडा के सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में तनाव का माहौल देखने को मिल रहा है। दरअसल यहां एक युवक से बदसलूकी की गई जिसके बाद एक समुदाय के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। वहीं घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार सलारपुर चौकी से कुछ दूरी पर एक युवक चंदा मांगने के लिए पहुंचा था और इसी दौरान दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। साथ ही घटना का विरोध करते हुए सैकड़ों लोग सलारपुर चौकी पर पहुंच गए। वहीं घटना की गंभीरता और माहौल को देखते हुए खुद डीसीपी नोएडा और तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया। फिलहाल स्थिति को देखते हुए गांव में पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है। वहीं पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024