उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर महिला ने मंगेतर द्वारा रेप करने और अन्य तीन दोस्तों संग मिलकर मारपीट और छेड़छाड़ काEj मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पड़ताल करते हुए आरोपी मंगेतर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला?
गाजियाबाद में एक महिला ने मंगेतर द्वारा रेप का मामला दर्ज करवाया था। इस शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के मंगेतर और तीन अन्य आरोपियों को मारपीट और छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार किया है। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसका मंगेतर, आशु चौधरी, उसे ऋषिकेश ले गया था। जहां उसने होटल में महिला संग जबरदस्ती संबंध बनाए।
मंगेतर के दोस्तों ने की छेड़छाड़ और मारपीट
महिला ने पुलिस को घटना के बारे में बताते हुए कहा अगले दिन जब वो वापस गाजियाबाद लौट रहे थे, तब आशु ने अपने तीन दोस्त आदित्य कपूर, यश औजल, और मुस्तफा को भी बुला लिया। इन दोस्तों ने भी गाजियाबाद में महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस ने गैंगरेप की किसी घटना से इंकार किया है और कहा है कि ये मामला केवल जबरदस्ती संबंध बनाने और छेड़छाड़ का है। जिसकी रिपोर्ट पीड़िता ने थाना कविनगर में दर्ज कराई। साथ ही पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और न्यायालय में उसके बयान दर्ज कराए। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार ने बताया कि सभी संलिप्त आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है, और इस मामले में आगे की जांच जारी है। वारदात 21 अगस्त की है। जिसमे पुलिस शुक्रवार रात बयान जारी करके पूरा मामला क्लियर किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024