यूपी पुलिस भर्तीः दोस्त के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए कर रही थी वसूली, STF ने पकड़ा

Gorakhpur: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई क है। गोरखपुर में महिला सिपाही अपने साथी के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पैसे वसूल रही थी। एसटीएफ ने सिपाही और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ तीन लोगों को और हिरासत में लिया है। बता दें कि महिला कांस्टेबल पिंकी सोनकर की श्रावस्ती में तैनाती है। जो अपने मायके बांसगांव आई थी। महिला कांस्टेबल के मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड, 40 हज़ार के ट्रांजेक्शन डिटेल और 3 चेक भी बरामद भी बरामद हुए हैं। महिला सिपाही और दिल्ली के रहने वाले देवेंद्र की सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई थी।

अभ्यर्थियों से पैसे लेन दिल्ली से गोरखपुर आया था देवेंद्र
बताया जा रहा है कि बांसगांव पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती में तैनात महिला कांस्टेबल के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हैं। ये सभी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए आए हैं। अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ मौके पर छापेमारी की गई। जिसमें महिला समेत चार लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों से एसटीएफ पूछताछ की तो पता चला कि एक दिल्ली का रहने वाला देवप्रताप सिंह अभ्यर्थियों से रुपए लेने गोरखपुर आया था।

पकड़े गए युवकों में एक ड्राइवर और दूसरा प्राइवेट सुरक्षाकर्मी है। एसटीएफ ने चारों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, महिला सिपाही के मोबाइल में जिन पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं, उन्हें वह अपना रिश्तेदार बता रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के मामले में लखनऊ में FIR भी दर्ज की गई है।

By Super Admin | August 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1