गाजियाबाद में बेखौफ लुटेरों का सर्राफ बंधुओं पर हमला, थाने से कुछ ही दूरी पर वारदात को अंजाम देकर फरार हुए लुटेरे

गाजियाबाद में लुटेरे बेखौफ होकर आए दिन लूट की घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं बदमाश सरेआम लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी देख रही है। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र में सामने आया है। जहां पुलिस पिंकबूथ के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने सर्राफ भाइयों से चांदी और नकदी से भरा बैग लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक भाई को गोली मार दी, जो कि उसके हाथ में लगी। घायल सर्राफ को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। अधिकारियों का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।

क्या है पूरा मामला
सिहानी गांव में रहने वाले अंकित वर्मा और उनके भाई दीपक वर्मा नंदग्राम थाना क्षेत्र के हिंडन विहार में बालाजी और शिवम ज्वैलर्स के नाम से अपनी-अपनी दुकान चलाते हैं। दोनों भाइयों की दुकान में कुछ मीटर की दूरी है। बालाजी ज्वैलर्स पर अंकित वर्मा बैठते हैं, जबकि शिवम ज्वैलर्स पर दीपक वर्मा रहते हैं। बताया गया कि मंगलवार को बाजार बंद होने के चलते दोनों भाई बाइक से सोने-चांदी के आभूषण लेने दिल्ली चांदनी चौक गए थे। शाम करीब पांच बजे वह वापस लौट रहे थे। अंकित बाइक चला रहे थे, जबकि दीपक पीछे बैग लेकर बैठे थे। बैग में ढाई किलो चांदी, 25 ग्राम सोने के अलावा 40 हजार रुपए की नगदी थी। बताया गया कि जैसे ही दोनों भाई नंदग्राम के पिंकबूथ के पास पहुंचे तो उनके बराबर में एक बाइक आई। बाइक सवार दोनों युवकों ने हेलमेट लगाए हुए थे। बदमाशों ने ओवरटेक कर सर्राफ बंधुओं की बाइक रुकवाकर उसकी चाबी निकाल ली। इससे पहले कि सर्राफ भाई कुछ समझ पाते, एक बदमाश ने दोनों पर तमंचा तान दिया और बैग देने के लिए इशारा किया। जिस पर दोनों भाई लूटपाट कर रहे बदमाशों से भिड़ गए। खुद पर हावी होता देख बदमाश ने दीपक वर्मा को गोली मार दी। गोली हाथ में लगने के बाद दीपक वर्मा की बैग से पकड़ ढीली हो गई और अंकित वर्मा डर गए। इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने घायल दीपक वर्मा को पहले मरियम अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित- डीसीपी
डीसीपी सिटी कुंवर ज्ञानंजय सिंह का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है। बदमाशों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। अंदेशा है कि बदमाशों ने रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया है। इसके अलावा घटना में किसी जानकार का हाथ होने का भी अंदेशा जताया जा रहा है।

By Super Admin | June 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1