Noida: प्राधिकरण कार्यालय के बाहर कई दिनों से धरने पर बैठे किसानो का धरना आज 22वें दिन भी यथा पूर्वक जारी रहा। किसान नेता सुखबीर खलीफा ने सेक्टर 6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर की तालाबंदी का पहले ही एलान किया था। जिसको देखते हुए हजारों की संख्या में मातृशक्ति, युवा व बुजुर्ग प्राधिकरण पर पहुंचे। किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। किंतु किसान सबको धता बताते हुए अपने धरना स्थल पर पहुंचे।
प्रशासन के फूले हाथ-पैर:
किसान सभा को आज समर्थन देने अखिल भारतीय किसान सभा व जय जवान जय किसान के अध्यक्ष व साथी उपस्थित रहे। मातृशक्ति बुजुर्ग युवाओं को देखकर पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए और उन्होंने तुरंत ही सभा के मध्य में पहुंचकर किसानों को मनाने की कोशिश की। किंतु अध्यक्ष माननीय सुखबीर खलीफा जी ने मंच के माध्यम से अधिकारियों को आग्रह कर दिया कि अब किसानों को बरगलाने बहकने का समय नहीं है, समय है किसानों की समस्याओं का समाधान करने का।
10 तारीख तक दिया गया समय:
प्रशासन ने किसानों को अवगत कराया कि आपकी जो मांगे हैं 10% उसके लिए हम आपकी वार्ता आईआईडीसी महोदय से 10 तारीख के भीतर कर देंगे। साथ ही आबादी निस्तारण व मूल 5% प्लॉट की समस्या का समाधान करने के लिए हम अपनी नियमावली अतिक्रमण शब्द को भी 10 जनवरी तक हटा देगें। इस पर खलीफा जी ने सब सम्मति से आह्वान किया कि 10 तारीख के अंदर आप यह समाधान कीजिए वर्ना ये धरना यथापूर्वक जारी रहेगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024