Noida: भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना पर हुए मुकदमे के विरोध में आज काफी संख्या में किसान सेक्टर 49 थाने का घेराव करेंगे। पवन खटाना ने बताया कि धरने को समाप्त करने के लिए और किसान नेताओं को बदनाम करने की साजिश रचते हुए सेक्टर 49 थाने में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जो सरासर गलत है। हम इसको लेकर सेक्टर 49 थाने का घेराव करेंगे।
नोएडा पुलिस पूरी तरह से अलर्ट
पवन खटाना ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से आह्वान किया है कि समय पड़ा तो आपको बुलाना पड़ेगा। कहा कि अगर हम गलत है तो हमें जेल में डाल दो। दरवाजे खोल दो हम जाने को तैयार हैं। पवन खटाना अपने साथियों के साथ कुछ ही समय बाद सेक्टर 49 थाने का घेराव करेंगे। वहीं, गौतम बुध नगर की पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024