लेखपाल की बर्खास्तगी के लिए किसानों ने खोला मोर्चा, स्वागत कक्ष बंदकर धरने पर बैठे किसान

Noida: अथॉरिटी में तैनात लेखपाल मनोज सिंघल को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। रिश्वत लेने का वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने से नाराज किसानों ने प्राधिकरण के स्वागत कक्ष को बंद कर दिया। किसान लगातार लेखपाल मनोज सिंघल पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मनोज सिंघल पर आरोप है कि उसने किसानों से रिश्वत लेने के बाद भी उनका काम नहीं करवाया, जिसका किसान ने वीडियो भी बना लिया था। आरोप है कि लेखपाल ने किसान से काम करवाने के एवज में रिश्वत ली थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

अब क्या है किसानों की मांग

किसानों का आरोप है कि लेखपाल मनोज सिंघल बिना रिश्वत लिए उनका काम नहीं करवाता। अब किसानों की मांग है कि लेखपाल मनोज सिंघल को बर्खास्त किया जाए। सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। आपको बता दें इससे पहले भी किसान संगठन ने इस लेखपाल के खिलाफ प्राधिकरण के सीईओ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी।

लेखपाल का वीडियो हुआ था वायरल

लेखपाल का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें दावा किया गया है कि उसने काम करवाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस वीडियो में लेखपाल मनोज सिंघल जेब में पैसे रखते भी दिखाई दे रहा है। लेखपाल पर आरोप है कि उसने रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करवाया।

किसानों के आरोप- ‘रिश्वतखोर है लेखपाल’

शुक्रवार को ऑडियो वायरल करने वाले निठारी गांव के निवासी विनोद अंबावत ने नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम से शिकायत दी है। दूसरे किसानों ने भी अलग-अलग माध्यम से सीईओ को पत्र लिखा है। किसानों के आरोप हैं कि लेखपाल मनोज सिंघल पैसे लेने के बाद भी उनके काम नहीं करवा रहा है। किसानों का आरोप है कि लेखपाल ने प्राधिकरण के सीईओ की छवि खराब करने का काम किया है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

By Super Admin | November 20, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1