नोएडा सेक्टर 16 के यूपीसीएल बिजली विभाग चीफ के कार्यालय पर किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार किसानों ने विभाग के पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि विभाग की ओर से गांव के घरों और दुकानों पर कॉमर्शियल मीटर लगाने का दवाब बनाया जा रहा है।
'समस्या का समाधान ना होने पर होगा बड़ा आंदोलन'
भारतीय किसान यूनियन भानू के नोएडा महानगर अध्यक्ष राजवीर मुखिया ने जानकारी देते हुए बताया 'कि नोएडा के अलग-अलग गांव में बिजली विभाग के अधिकारी लगातार गांव वालों को परेशान कर रहे हैं। गांव में घरों और दुकानों पर कॉमर्शियल मीटर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है, जो सरासर गलत है। साथ ही कहा कि विभाग के आलाधिकारियों ने चार से पांच दिन का समय मांगा है। इसके बाद भी अगर समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और बिजली विभाग की टीम गांव में आकर किसानों को परेशान करती हुई पाई गई। तो फिर बड़ा आंदोलन होगा।'
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024