किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग, सपा प्रतिनिधिमंडल प्राधिकरण के डीसीईओ से मिला


Noida: समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर का एक प्रतिनिधिमंडल किसानों, ग्रामीणों एवं आवासीय सेक्टरों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के उपमुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय खत्री से सेक्टर 6 स्थित प्राधिकरण कार्यालय में मिला। महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शहर और गांव की प्रमुख समस्याओं से एसीईओ को अवगत कराया।


किसानों को 64.7% मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं


प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि, किसानों की आबादी जहां जैसी है उसी आधार पर छोड़ी जाए, पांच प्रतिशत के भूखंडों पर किसानों को व्यवसायिक गतिविधि करने की अनुमति प्रदान की जाए. गांव का विकास शहर की तर्ज पर किया जाए और 1997 से आज तक किसानों को 64.7% मुआवजा एवं 5 प्रतिशत के भूखंड दिए जाएं। 1976 से 1997 तक के सभी किसानों को बचे हुए आवासीय भूखंड दिए जाएं। नोएडा स्थापना से अब तक पीने योग्य स्वच्छ पानी की व्यवथा नहीं हुई है, इसे पीने योग्य बनाया जाए।


इन प्रमुख समस्याओं का समाधान करने की मांग की


इसके साथ ही आवारा कुत्तों की समस्या का समाधान ठोस रणनीति बनाकर किया जाए। आवासीय सेक्टरों के अंदर व बाहर सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। आवासीय सेक्टरों व शहर में हल्की वर्षा में जलभराव हो जाने की समस्या का स्थाई समाधान हो, सफाई कर्मियों को ठेकेदारी प्रथा से हटाकर स्थाई किया जाए और उनकी सैलरी बढ़ाई जाए। टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, सेक्टर 82 पॉकेट सात के सामने का रोड समझौता कर सीधा किया जाए एवं परिवहन व्यवस्था से जोड़ा जाए. प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पार्कों का सुंदरीकरण एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त हो, कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएं, सदरपुर में सीवर लाइन ओवरफ्लो , पानी की सप्लाई एवं सफाई की समुचित व्यवस्था सहित कई समस्याओं से अवगत कराया। एसीइओ ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सीईओ से वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।


प्रतिनिधिमंडल में ये लोग शामिल


इस अवसर पर सपा नेता राघवेन्द्र दुबे, महासचिव विकास यादव, विधानसभा अध्यक्ष बबलू चौहान, शालिनी खारी, संजय त्यागी, सतवीर गौतम, नेहा पांडे, पुष्पेंद्र यादव, वीरपाल अवाना, किरणपाल भुडा, सोनू त्यागी, उदय सिंह, गौरव सिंघल, सौरभ चौहान, रोहित यादव, नीर अवाना सहित तमाम पार्टी नेता मौजूद रहे।

By Super Admin | September 23, 2023 | 0 Comments

हाई पावर कमेटी के साथ किसानों की हुई बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा और बनी सहमति


Noida: भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष डॉ. रजनीश दुबे की अध्यक्षता में गठित हाई पावर कमेटी के साथ किसानों की मीटिंग हुई। पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाकियू अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि बैठक में सभी किसानों को 10% भूखंड 50% व्यावसायिक गतिविधि के साथ 64.7% मुआवजा आबादियों का संपूर्ण निस्तारण क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार, पुश्तैनी गैर पुश्तैनी का भेदभाव खत्म, डूब क्षेत्र में खरीद-फरोख्त रजिस्ट्री की अनुमति आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। कमेटी में शामिल सभी अधिकारियों ने शालीनता के साथ समस्याएं सुनी और किसानों को समाधान के प्रति आश्वस्त भी किया।


बैठक में ये अधिकारी रहे शामिल


बता दें कि बैठक में मेरठ मंडल आयुक्त शैलवा कुमारी, गौतमबुध नगर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सीईओ एनजी रवि कुमार, सीएलए रविंद्र कुमार, एडीएमएलए बच्चू सिंह, एडीएम प्रशासन नितिन मदान, एडीएम वित्त अतुल कुमा, तीनों प्राधिकरणों के एसीईओ एवं ओएसडी आदि सभी अधिकारियों की हाई पावर कमेटी के साथ किसानों की मीटिंग हुई।

By Super Admin | May 03, 2024 | 0 Comments