कड़ाके की ठंड में धरने पर डटे किसान, एनटीपीसी को दिया अल्टीमेटम

Noida: अपने हक के लिए पिछले 13 दिन से किशान सेक्टर-24 में एनटीपीसी के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। कड़ाके की ठंड में भी महिला, पुरुष और युवा किसान धरने से हटने को तैयार नहीं हैं। किसानों का कहना कि इस बार वह अपना हक लेकर रहेंगे।

अधिकारियों के कानों पर नहीं रेंग रहे जूं

शनिवार को किसान नेता गोपाल शर्मा एनटीपीसी पहुंचे। उन्होंने बताया कि कड़ाके की ठंड में भी भारी संख्या में महिला, बुजुर्ग, युवा धरने पर डटे हुए हैं। एनटीपीसी के अधिकारियों की बुद्धि की शुद्धि के लिए सुखवीर खलीफा रोज हवन करते हैं। फिर भी एनटीपीसी के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही हैं।

5 जनवरी को करेंगे तालाबंदी

गोपाल शर्मा ने कहा, अबकी बार किसान करो या मरो की स्थिति में है। अबकी बार आरपार की लड़ाई है। चाहे कुछ भी करना पड़े किसान अपना हक लिए बिना जाने वाले नहीं हैं। वहीं किसान नेता मनमिंदर भाटी ने बताया कि अगर एनटीपीसी के अधिकारी चार जनवरी तक किसानों के काम नहीं करते हैं तो पांच जनवरी को एनटीपीसी के मुख्य कार्यालय को बंद कर दिया जाएगा।

बता दें कि किसान कई साल से 10 प्रतिशत आबादी के भूखंड, 64.7 प्रतिशत मुआवजा देने सहित कई मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। 26 दिसंबर को नोएडा प्राधिकरण में किसान महापंचायत हुई थी। वहीं, 22 दिसंबर को किसानों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया था। किसानों का कहना है कि भूमि अधिग्रहण के 50 साल बाद भी न्याय नहीं मिला है।

By Super Admin | December 31, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1