लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। कहीं पर बैठकें करके रणनीति तैयार की जा रही है तो कहीं पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर यूपी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने किसान नेता चौधरी शौकत अली चेची को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। शौकत अली को ये जिम्मेदारी सपा नेता कुलदीप भाटी की मौजूदगी में दी गई है।
किसान नेता चेची पार्टी का मजबूती से प्रचार-प्रसार करेंगे
इस दौरान डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर चौधरी शौकत अली चेची समाजवादी पार्टी का मजबूती से प्रचार-प्रसार करेंगे और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। तो वहीं शौकत अली ने भी डॉक्टर राजपाल कश्यप जी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का ईमानदारी से पालन करूंगा और समाजवादी पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर एक ऊर्जावान संदेश देने की कोशिश करूंगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024