Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर किसानों का पिछले 21 दिनों से विभिन्न मांगों को लेकर धरना जारी है। किसान ठंड में बाहर डटे हुए हैं। आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी नहीं होने पर किसान आज धरने पर बड़ी महांचायत करने जा रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर बड़ी माहपंचायत दोपहर 1:00 बजे से शुरू होगी। जिसमें 160 गांव के किसान शामिल होने पहुंचे हैं।
किसानों की मांगे नहीं मान रहा प्रशासन
किसान नेता मोहित नागर ने बताया कि आज की महापंचायत में किसान बड़ा फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए 18 फरवरी को हाई पावर कमेटी नहीं बनी, जिसका प्रशासन की ओर से पिछले दिनों आश्वासन दिया था। इसके साथ ही बढ़ा हुआ मुआवजा, दस पर्सेंट का प्लॉट, स्थानीय लोगों के लिए रोजगार आदि मुख्य मांगों पर प्राधिकरण समेत प्रशासन कोई सुधि नहीं ले रहा है।
बड़ी संख्या में प्राधिकरण पहुंचे किसान
बता दें कि महापंचायत के बाद किसान दिल्ली कूच का ऐलान कर सकते हैं। फिलहाल बड़ी संख्या में किसान धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं। इसके अलावा किसान नेता भी धरना स्थल पर मौजूद हैं।
Greater Noida: बिजली विभाग की मनमानी को लेकर किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर में स्थित NPCL दफ्तर पर महापंचायत करने के लिए बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर पहुंचे हैं। किसानों की महापंचायत को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। NPCL तुगलपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मी तैनात हैं। वहीं, बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली और किसानों के पहुंचने से परी चौक के आसपास भीषण जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी हुई।
बिजली बिल माफ नहीं करने तक आंदोलन की चेतावनी
किसान एकता संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि एनपीसीएल लगातार बदमाशियां कर रहा है। ग्रामीणों को गलत तरीके से बिल भेजे जाते हैं और वसूले जाते हैं। किसानों की मांग है उनके बिजली के बिल माफ़ किए जाए। क्योंकि एनपीसीएल ने इन बिलों को गलत तरीके से भेजा है। जब तक बिजली विभाग उनकी मांगे नहीं पूरी करेगा तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। किसान विरोध प्रदर्शन के बाद एनपीसीएल दफ्तर पर महापंचायत कर रहे हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022