ग्रेनो प्राधिकरण के खिलाफ फिर किसानों ने भरी हुंकार, आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ समस्याओं का समाधान

Greater Noida: नोएडा के किसानों के साथ एक बार फिर धोखा हुआ है। आश्वासन के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सोमवार को किसान सभा से सैकड़ों किसानों ने जैतपुर गोल चक्कर पर इकट्ठे होकर जुलूस के रूप में प्राधिकरण की ओर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए कूच किया। प्राधिकरण के दूसरे गेट पर जबरदस्त नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए लोग धरने पर बैठ गए। धरने की अध्यक्षता बाबा रामचंद्र ने की संचालक किसान सभा के महासचिव जगबीर नंबरदार ने किया।


सीएम योगी के दौरे से पहले खत्म हुआ था धरना


बता दें कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ग्रेटर नोएडा दौर था। जिसे इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश ने किसानों के बीच आकर आश्वासन दिया था। नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भी आश्वासन दिया था कि समस्याओं का समाधान होगा। लेकिन किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, जिसके चलते किसानों को फिर से धरना देना पड़ा है। किसानों के धरने को देखते हुए मौके पर एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी व एसीपी रजनीश वर्मा मौके पर मौजूद हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।


आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ समस्याओं का समाधान


किसान नोएडा प्राधिकारण के सामने बार फिर धरने पर बैठे हुए हैं। धरने को संबोधित करते हुए किसान नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि 'हमारी समस्याओं का समाधान स्थानीय विधायक व नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ है। हम तो बार-बार सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि किसानों की समस्याओं का समाधान हो जाए। सर्दी में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन फिर भी किसान डटे हुए हैं और डटे रहेंगे।

296 मामले अनुमोदित होने पर भड़के किसान


धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने कहा कि लीज बैक के शासन स्तर पर लंबित 533 प्रकरणों और बादलपुर के 208 प्रकरणों को अनुमोदित करने का दबाव किसान सभा ने बनाया था। जिस पर लिखित समझौता 16 सितंबर को हुआ था। लिखित समझौते में 31 अक्टूबर से पहले ही शासन स्तर पर लंबित लीज बैक प्रकरणों को प्राधिकरण ने अनुमोदित कराने का वादा किया था। परंतु 4 अक्टूबर को शासन स्तर से आई चिट्ठी में 533 में से 296 मामले अनुमोदित कर दिए गए। 237 मामले अनुमोदन के बजाय खारिज कर दिए गए हैं, जिससे किसानों में आक्रोश फैल गया। किसान सभा ने जबरदस्त प्रोटेस्ट करते हुए अफसरों से शासन की भेजी चिट्ठी को निरस्त करने के लिए कहा है। अफसरों द्वारा संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर धरना प्रदर्शन किया गया।

ज्ञापन देकर रखी मांगें


संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा किसान सभा जो भी लड़ाई लड़ती है आर पार की लड़ती है आज हम आईडीसी मनोज कुमार सिंह के नाम और मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा के नाम पर ज्ञापन दे रहे हैं। ज्ञापन में हमने 4 अक्टूबर की चिट्ठी को निरस्त करने, 237 मामलों में लीजबैक का अनुमोदन, बादलपुर के 208 प्रकरणों का अनुमोदन मंगवाने और शिफ्टिंग की नीति में संपूर्ण रकबे की नीति का अनुमोदन मंगवाने की मांग रखी है।


प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने मांगा समय, दिया आश्वासन


धरना स्थल पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी अमनदीप डूली ज्ञापन रिसीव करने पहुंचे। अमनदीप डूली ने धरना रत किसान सभा के लोगों को अवगत कराया कि प्राधिकरण सभी 237 मामलों में तथ्यात्मक जानकारी शासन को उपलब्ध कराते हुए अनुमोदन की कार्रवाई करवायेगा। संपूर्ण रकबे की शिफ्टिंग पर किसान सभा के साथ लिखित में सहमति बन चुकी है। शासन स्तर पर लंबित शिफ्टिंग के ड्राफ्ट को भी दुरुस्त कराया जाएगा। साथ ही आश्वासन दिया कि बादलपुर और चौगानपुर के 208 प्रकरणों को यथावत अनुमोदित कराया जाएगा। इस कार्रवाई के लिए दो से तीन हफ्ते के समय की मांग की है। प्राधिकरण के ठोस आश्वासन के आधार पर संयोजक वीर सिंह नागर ने ज्ञापन सौंपते हुए दो से तीन हफ्ते का समय प्राधिकरण को देते हुए धरने के समाप्ति की घोषणा की।

किसान नेता ने मांगें नहीं पूरी होने पर दोनों गेट बंद करने की दी चेतावनी


समाप्ति के समय धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान सभा जिले का सबसे मजबूत मुस्तैद और जागरूक संगठन है। किसानों के किसी भी मसले पर कोई भी नाजायज करवाई किसान सभा होने नहीं देगी। प्राधिकरण के पास सभी मसलों को हल करने के लिए 31 अक्टूबर तक का समय है।। प्राधिकरण ने किसी भी मसले पर जरा भी ढील की तो 1 नवंबर से प्राधिकरण के दोनों गेटों का ताला बंद कर दिया जाएगा। प्राधिकरण को किसानों के मुद्दों को हल करें बिना काम नहीं करने दिया जाएगा।

By Super Admin | October 09, 2023 | 0 Comments

यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ किसानों की बैठक, इन मांगों पर बनी बात

Greater Noida: यमुना प्राधिकरण कार्यालय में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) के प्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में स्किल यूनिवर्सिटी बनवाने और 6 नए थाने बनवाने के संबंध में प्राधिकरण द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया। इसके अलावा ईएसआई अस्पताल बनवाने को लेकर भी प्राधिकरण द्वारा विभाग को पत्र लिखे जाने का आश्वासन दिया गया।

किसानों के लिए न्यूनतम मजदूरी का भी प्रस्ताव

इसके अलावा किसानों के लिए न्यूनतम मजदूरी प्रस्ताव की अंतर धनराशि का प्रस्ताव बोर्ड में रखे जाने का निर्देश दिया गया। घरौनी का प्रस्ताव प्राधिकरण क्षेत्र में बनाए जाने को लेकर शासन से मंजूरी प्राप्त होने के संबंध में अग्रिम कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा लीज बैंक में ब्याज माफी संबंधित प्रकरण पर शासनदेश प्राप्त होने पर कार्यवाही किये जाने को लेकर भी अवगत कराया गया।

किसानों को जल्द मिलेंगे बढ़े हुए मुआवजे की राशि

जो गाँव बाँध से यमुना की तरफ हैं, उनकी पेरीफेरल रोड 07 फुट ऊँचा बनाए जाने की सहमति दी गयी। किसान संगठनो की मांग के कम में दनकौर, जगनपुर अफजलपुर और फतेहपुर अट्टा ग्रामों का 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा वितरण अपर जिलाधिकारी कार्यालय से किये जाने का प्रस्ताव प्राधिकरण बोर्ड द्वारा पास किया जा चुका है। जल्द ही अपर जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से उपरोक्त तीनों गांवों का अतिरिक्त मुआवजा वितरण शुरू किया जायेगा।

By Super Admin | October 10, 2023 | 0 Comments

बाढ़ से प्रभावित किसानों को सर्वे के बाद जल्द मिलेगी मुआवजे की रकम, किसान नेताओं से बैठक के बाद बोले ADM

Greater Noida: कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ किसान नेताओं की बैठक हुई। मीटिंग में एडीएम बलराम सिंह, दादरी एसडीएम आलोक कुमार गुप्ता समेत जेवर और सदर तहसील के एसडीएम मौजूद रहे। बैठक के दौरान किसान नेताओं ने अधिकारियों के सामने किसानों की कई समस्याओं को रखा। जिसमें डूब क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित किसानों के फसल के नुकसान के संबंध में और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों के मुआवजे को लेकर चर्चा हुई।

'बाढ़ प्रभावित किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा'

डूब क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आए किसानों की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई। जिसे लेकर किसान नेताओं ने जल्द मुआवजे की मांग की। जिस पर एडीएम बलराम सिंह ने कहा कि तीन तहसील के क्षेत्रों में बाढ़ से प्रभावित किसानों की जमीन का सर्वे करवाया जा रहा है। जिसमें तहसील जेवर में काफी हद तक सर्वे हो चुका है। दादरी तहसील में अभी सर्वे होना है। वहीं सदर के कुछ गांवों में सर्वे हो चुका है, जबकि कुछ गांवों में सर्वे होना अभी बाकी है। जल्द ही बचे गांवों का भी सर्वे करवाने के लिए एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है। एडीएम ने कहा कि सर्वे खत्म होने के बाद किसानों को जल्द मुआवजा दे दिया जाएगा।

'नहीं सुने तो लंबा चलेगा धरना'

किसान नेता पवन खटाना ने मीटिंग के बाद बताया कि बाढ़ प्रभावित किसानों को लेकर अधिकारियों से बात हुई। उन्होंने कहा जेवर एसडीएम की रिपोर्ट से किसान संतुष्ट हैं। लेकिन एसडीएम सदर के कार्य से किसान बिल्कुल संतुष्ट नहीं हैं। जबकि दादरी एसडीएम ने किसानों से समय मांगा है। इस दौरान पवन खटाना ने बताया कि राकेश टिकैत 21 अक्टूबर को नोएडा पहुंच रहे हैं। किसान नेता ने बताया कि हम चाहते हैं उससे पहले समस्याओं का हल निकलवा लिया जाए। उनके अनुसार राकेश टिकैत ने कहा कि उनके जिले में आने की तारीख निश्चित है, लेकिन जाने का नहीं।

'मुआवजे में आ रही समस्या का निकला हल'

किसान नेता पवन खटाना ने बताया कि मीटिंग लंबी चली। इस दौरान एडीएम LA ने किसानों से बात करते हुए बताया कि मुआवजे में एफीडेविट की समस्या सामने आ रही है। जिसका अब निस्तारण कर दिया गया है।

By Super Admin | October 14, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा में किसानों का हल्ला-बोल, राकेश टिकैत बोले- यहां प्राधिकरण का नहीं, पहले गांवों का हक

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर किसानों का धरना जारी है। आज किसानों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत पहुंचे। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत खुद ट्रैक्टर चलाकर किसानों के धरने के बीच पहुंचे।

प्राधिकरण और प्रशासन पर साधा निशाना

पिछले 13 दिनों से किसान ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट पर अपनी कई मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं। किसानों का जोश और बढ़ गया, जब उनके बीच उनके नेता राकेश टिकैत पहुंचे। किसानों ने जोरशोर से राकेश टिकैत का स्वागत किया। जिसके बाद राकेश टिकैत ने प्राधिकरण और प्रशासन पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने प्राधिकरण पर कई आरोप लगाए। राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अधिकारी किसानों की बात नहीं सुन रहे हैं। लेकिन उनको किसानों की बात सुननी पड़ेगी।

जमीन पर पहले किसानों का हक- टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि प्राधिकरण के अफसर अपनी मनमानी कर रहे हैं। जबकि यहां की जमीन पर पहले किसानों का हक है, ना कि प्राधिकरण का। इसलिए प्रशासन और प्राधिकरण को किसानों की बात सुननी पड़ेगी।

'अफसर बैठकर सुने किसानों की मांग'

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों की जमीन एयरपोर्ट में जा रही है। कई किसान ऐसे भी हैं, जिनके पास अब जमीन नहीं बची। राकेश टिकैत बोले अधिकारियों के पास तो कई मकान हैं लेकिन जिनकी जमीन जा रही है, वो अब बेघर हो रहे हैं। ऐसे में कलेक्टर, कमिश्नर और प्राधिकरण के अफसरों को बैठकर किसानों की बात सुननी चाहिए। जिससे किसान परेशान ना हो।

By Super Admin | October 21, 2023 | 0 Comments

किसान नेता केपी सिंह बोले, पीएम मोदी की दूरदृष्टि सोच के कारण तीन राज्यों में मिली भारी जीत


Noida: किसान नेता चौधरी केपी सिंह ठैनुआं और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के प्रभारी व केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से नई दिल्ली स्थित आवास में किसानों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान चौधरी केपी सिंह ने कहा कि चार राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव परिणाम में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी का ज्यादा पलड़ा भारी है। बड़े राज्यों में भाजपा सरकार बनाने जा रही है। इसके पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों, गरीबों, मध्यम वर्ग के लिए छोटी-छोटी योजनाएं धरातल पर उतारना है।

सीएम योगी के प्रचार से मिला फायदा


उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों, सांस्कृतिक विरासतों का पुन: जीर्णोद्धार व वैश्विक मुद्दों के नेतृत्व करने वाली दूरदृष्टि सोच है। जैसे मोटे अनाज के प्रोत्साहन, स्वच्छता, प्राकृतिक खेती आदि हैं। साथ मुख्यंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज सनातन धर्म को व अपने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था व विकास के मॉडल , डबल इंजन की सरकार के फायदों को लेकर चुनाव प्रचार में पूरी तरह सक्रिय रहे।

अब किसान अपना पक्ष मजूती से रख पाएंगे


चौधरी के पी सिंह ने कहा कि देश में मजबूत सरकारें ही दूरदृष्टी सोच वाले मजबूत फैसले ले पाती हैं। अब आशा है कि हम अपने किसान व गांव के मुद्दों को और मजबूती से सरकार के सामने रख पायेंगे। इसके साथ ही किसान नेता के पी सिंह ठैनुआं ने नरेंद्र सिंह तोमर को बाजरा के एमएसपी पर 50% की वृद्धि के लिए व देश भर में मोटे अनाज के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रमों आदि कल्याणकारी योजनाओं के लिए आभार जताया। साथ ही किसान आयोग व किसान कर्ज माफी के मांग को गम्भीरता से रखा। बता दें कि किसान नेता चौधरी के पी सिंह ठैनुआं मोटे अनाज के प्रोत्साहन व प्राकृतिक खेती के मुद्दों पर जन जागरूकता अभियान फैला रहे हैं। इसको लेकर कई राज्यों के वह दौरे कर चुके हैं।

By Super Admin | December 03, 2023 | 0 Comments

किसान नेता केपी सिंह ने बजट में किसानों की समृद्धि और गांवों के विकास की उम्मीद जताई

Noida: केंद्र सरकार का अंतरिम बजट एक फरवरी को पेश हो रहा है। ऐसे में आम लोगों को इस बजट से काफी उम्मीद है। वहीं, किसान भी उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसी कड़ी में नोएडा पहुंचे किसान नेता व चौधरी चरण सिंह विचार मंच के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

केपी सिंह ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से आशा है कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यह अन्तरिम बजट गांव किसान की समृद्धि के लिए समर्पित बजट होगा। क्योंकि किसान और गांव की समृद्धि से ही शहर और राष्ट्र का विकास होगा।

By Super Admin | February 01, 2024 | 0 Comments

भारत बंद को मिला 'खलीफा' का साथ, किसानों के हक की लड़ाई लड़ने को भरी हुंकार

नोएडा: MSP की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच को अड़े हुए तो वहीं दूसरी अब संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने एकजुट होकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इस आह्वान में भारतीय किसान परिषद भी शामिल होगा. इस बात का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने किया है. बता दें किसानों की ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दों को लेकर भारत बंद की अपील की गई है. इस देशव्यापी बंद के दौरान कई सेवाएं प्रभावित होने के असार हैं.

हजारों किसान करेंगे चक्का जाम


बता दें 16 फरवरी को किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर अभी से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हालांकि किसानों का कहना है कि वो अपना हक लेकर रहेंगे. इसके लिए किसानों ने चक्का जाम करने की ठान ली है. किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि हमारी भारतीय किसान परिषद किसानों की लड़ाई में हर समय साथ खड़ी है. उनका कहना है कल हजारों की संख्या में किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपना विरोध दर्ज कराएंगे और सरकार से MSP की गारंटी को लेकर मांग करेंगे.

सरकार संग किसानों की चंडीगढ़ में बैठक

रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के मंत्रियों संग बातचीत के लिए किसान नेता चंडीगढ़ पहुंच गए है. इस बार के किसान आंदोलन के प्रमुख नेता में से एक जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंच चुके हैं. पंजाब सरकार का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे. वहीं किसानों ने इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान से बैठक में शामिल होने की अपील की थी.

By Super Admin | February 15, 2024 | 0 Comments

किसान नेता चेची को मिली सपा प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी, पार्टी का करेंगे प्रचार

लोकसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियां जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई हैं। कहीं पर बैठकें करके रणनीति तैयार की जा रही है तो कहीं पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर यूपी पिछड़ा वर्ग अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने किसान नेता चौधरी शौकत अली चेची को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। शौकत अली को ये जिम्मेदारी सपा नेता कुलदीप भाटी की मौजूदगी में दी गई है।

किसान नेता चेची पार्टी का मजबूती से प्रचार-प्रसार करेंगे
इस दौरान डॉक्टर राजपाल कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत कर चौधरी शौकत अली चेची समाजवादी पार्टी का मजबूती से प्रचार-प्रसार करेंगे और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। तो वहीं शौकत अली ने भी डॉक्टर राजपाल कश्यप जी को भरोसा दिलाते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेशों का ईमानदारी से पालन करूंगा और समाजवादी पार्टी के लिए जी तोड़ मेहनत कर एक ऊर्जावान संदेश देने की कोशिश करूंगा।

By Super Admin | March 20, 2024 | 0 Comments

गाजियाबाद में धरना देने पहुंचे थे किसान नेता राकेश टिकैत, फिर हुआ ये…

Ghaziabad: किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को उत्तर प्रदेश के जिले गाजियाबाद पहुंचे। राकेश टिकैत को पासपोर्ट के रिनुअल को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते उन्होंने आज गाजियाबाद में पासपोर्ट अधिकारी से मुलाकात की। उनका कहना है कि पासपोर्ट का रिनुअल नहीं हो पा रहा है, जिस कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

राकेश टिकैत का पासपोर्ट नहीं हो रहा रिन्यूल

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि मुज्जफनगर के पुलिस अधिकारी और यहां के पासपोर्ट अधिकारी दोनों विभाग के कर्मचारियों में तालमेल है। गाजियाबाद के पासपोर्ट विभाग के अधिकारी कुछ पेंडेंसी निकाल देते हैं और मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा कागज नहीं भेजे जाने की बात कहते हैं, जिस कारण उनका पासपोर्ट रिनुअल नहीं हो पा रहा है।

राकेश टिकैत ने दी धरने की चेतावनी

राकेश टिकैत ने कहा कि पासपोर्ट रिनुअल नहीं होने से उन्हें काफी दिक्कत हो रही है, ऐसे में आज वह धरना देने के लिए आए थे, लेकिन गाजियाबाद पासवर्ड अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मुजफ्फरनगर से कुछ कागजात उन्हें मांगे हैं, जिसके बाद उनका पासपोर्ट रिनुअल कर दिया जाएगा। इसके साथ ही राकेश टिकैट ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसके बाद भी पासपोर्ट रिनुअल नहीं हुआ तो उनके वह गाजियाबाद या मुजफ्फरनगर में धरना देंगे।

By Super Admin | April 29, 2024 | 0 Comments

'छोटे चौधरी' पर बोलते हुए किसान नेता ने BJP-बसपा के गहरे राज खोल दिये !

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर किसान नेता केपी सिंह ने लोगों के सामने अपनी बात रखी है। किसान नेता केपी सिंह गांव किसान उन्नयन में राष्ट्रीय अध्यक्ष है और लंबे समय से किसानों के लिए काम करते रहे हैं। इस दौरान केपी सिंह ने बीजेपी की जमकर तारीफ की और विपक्ष को खरी-खरी सुनाई। केपी सिंह का NOW NOIDA से बातचीत के कुछ अंश

भाजपा का 400 पार का नारा गलत नहीं- केपी सिंह
NOW NOIDA से बात करते हुए केपी सिंह ने बीजेपी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा का 400 पार का नारा गलत नहीं है। भाजपा को उतनी सीटें मिलेंगी। साथ ही जयंत चौधरी के भाजपा में शामिल होने के मुद्दे को लेकर कहा कि भाजपा को जयंत के पार्टी में शामिल होने का फायदा मिलेगा। किसानों के मुद्दे पर सरकार को और ज्यादा पहल करनी चाहिए थी। सरकार को किसान आयोग का गठन करना चाहिए था।

"विपक्ष अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कर रहा"
इसके साथ ही केपी सिंह ने विपक्ष को जमकर कोसते हुए कहा कि विपक्ष अपना काम बेहतर तरीके से नहीं कर रहा है। बसपा के आकाश आनंद को लेकर केपी सिंह ने कहा उन्होंने कुछ गलत बात कही, जिसके चलते बहन जी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया। योगी के बाद उत्तर प्रदेश में मायावती से अच्छी सरकार की जनता को उम्मीद है।

By Super Admin | May 09, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1