आपसी कलह में चाकू से हुआ खूनी संघर्ष, ईरानी महिला की दर्दनाक मौत

Noida: नोएडा के सेक्टर-116 में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शुक्रवार की रात हुए आपसी झगड़े में एक युवती की मौत हो गई। मृतका और आरोपी मूल रूप से ईरान के रहने वाले हैं और नोएडा में किराये के मकान में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लेकर जांच कर रही है।

आरोपी ने चाकू किया ताबड़तोड़ वार:

जानकारी के मुताबिक मूल रूप से तेहरान, ईरान का एक परिवार सेक्टर-113 थाना क्षेत्र के सेक्टर-116 में अपने रिश्तेदार के घर किराए पर रह रहे था। कल देर रात में परिवार के सदस्यों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जीनत और उसके पिता और रिश्तेदार इमरान हाशमी के बीच हुई यह तीखी नोकझोंक देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। आरोप है कि इमरान ने जीनत के साथ मारपीट करते हुए उसपर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। पीड़िता को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी दौरान इलाज मृत्यु हो गई।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज:

थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि मूल रूप से ईरान निवासी जीनत तथा उसके रिश्तेदार इमरान हाशमी नोएडा के सेक्टर 116 में एक ही मकान में किराये पर रह रहे हैं। शुक्रवार देर रात में सूचना मिली कि सेक्टर-116 में एक परिवार में विवाद हो गया। इस घटना में चार लोगों को चोटें आई हैं और एक युवती जिसकी पहचान 23 वर्षीय जीनत के रूप में हुई उसकी मौत हो गई है। आगे उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जीनत के परिजनों की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

By Super Admin | January 06, 2024 | 0 Comments

एक्सपर्ट के साथ पुलिस इस फैमिली क्लिनिक पर करेगी घरेलू समस्याओं को दूर


Noida:
नोएडा पुलिस ने घर में महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार और अन्य समस्याओं को निपटने के लिए एफडीआरसी ( फैमिली डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन क्लिनिक) का उद्घाटन किया। इस क्लिनिक के जरिए किसी के परिवार में चल रही समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इस क्लिनिक पर फैमिली एक्सपर्ट की सहायता से पुलिसकर्मी समस्या को सुनेंगे और निस्तारण करेंगे।


महिलाओं की समस्याओं का होगा निस्तारण

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया की किसी भी परिवार में गृह क्लेश को लेकर काफी लोग परेशान रहते हैं। जिसका समय पर निस्तारण नहीं हो पाता है। इसलिए हमने एमिटी यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर एक इनीशिएटिव लिया है और एफडीआरसी का उद्घाटन किया है। इस क्लीनिक के जरिए फैमिली में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार सहित तमाम समस्याओं को सुना जाएगा और एक्सपर्ट के साथ-साथ पुलिसकर्मी निस्तारण करेंगे।

एमिटी यूनिवर्सिटी की सहयोग से खुली क्लीनिक



एमिटी यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में नोएडा पुलिस कमिश्नरेट ने नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित एक एफडीआरसी का उद्धघाटन किया। ये एमिटी यूनिवर्सिटी के लीगल फैकल्टी और साइकोलॉजी फैकल्टी के एक्सपर्ट यहां बैठेंगे और पुलिस के साथ मिलकर फैमिली की समस्याओं को सुनेंगे और उनका जल्द से जल्द निस्तारण करेंगे।

By Super Admin | January 09, 2024 | 0 Comments

देर रात चली गोलियां, रिश्तेदारों के बीच खूनी झड़प

पुराने पारिवारिक विवाद के चलते रिश्तेदारों से झगड़ा. घायल शख्स को अस्पताल में भर्ती किया गया.

Greater Noida: रविवार की रात दादरी थाना के तुलसी विहार कालोनी के रेलवे रोड कस्बे में एक शख्स ने अपने ही रिश्तेदार के उपर गोलियां चला दी. ललित (साडू) अपने साथी के साथ गोविंद शर्मा के घर जाकर किसी पुराने पारिवारिक विवाद को लेकर बहस करने लगा. देखते ही देखते मामला तूल पकड़ने लगा और बात गाली गलौच पर आ गई.

गुस्से में आकर चला दी गोली

बात आगे बढ़ने पर ललित ने अपने साथ लाये तमंचे का इस्तेमाल करते हुए गोविंद शर्मा पर गोली दाग दी. गोविंद को लहूलुहान देख ललित और उसका साथी मौके से भाग गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जल्द से जल्द मौके पर पहुंची, हालांकि तब तक गोविंद को पहले ही पास के अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.

हिरास्त में आरोपी

मामले की तुरंत कार्रवाई करते हुए दादरी पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर सारे मसले को सुलझाया. गोविंद के परिवार वाले इस घटना के कारण ख़ौफ में है तो वहीं पर दादरी पुलिस के डीएसपी एसीपी ने मामले में कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए आरोपियों को सजा दिलान की बात की है.

इलाके में पुलिस सुरक्षा और जांच के कार्यों को पूरा कर ललित उसके साथी रोहित और इनके अलावा गोविंद की मौसीः पूनम और पवित्रा के अलावा एक और शख्स को इस केस में आरोपी बनाया है.

By Super Admin | February 05, 2024 | 0 Comments

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पारिवारिक विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम

ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पति ने पत्नी को पारिवारिक विवाद के चलते गोली मार दी है। घटना की सूचना पर थाना सूरजपुर एसएचओ समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। प्रकरण के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारीगण और थाना सूरजपुर पुलिस बल फॉरेंसिक टीम के घटना स्थल पर मौजूद हैं। फिलहाल पुलिस परिजनों से तहरीर लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। आपको बता दें कि मृतका शशी बंसल बिरोनडी गांव की रहने वाली बताई जा रही हैं।

By Super Admin | March 14, 2024 | 0 Comments

गृहक्लेश के चलते महिला ने जीवन लीला की समाप्त, पति के बात ना मानने पर उठाया कदम

नोएडा के जारचा थाना क्षेत्र के कस्बा जारचा में विवाहिता ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार महिला ने गृहक्लेश के चलते गले में साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

परिवार से अलग रहने का पति पर बना रही थी दबाव
पुलिस के अनुसार जारचा में परिवार के साथ रहने वाला मोंटू हलवाई का काम करता है। छह माह पहले उसकी शादी दिव्या के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पत्नी परिवार से अलग रहने का दबाव बनाने लगी। पति परिवार छोड़कर अलग नहीं रहना चाहता था। इसी के चलते बुधवार को दोनों में विवाद हुआ। पति के जाते ही पत्नी दिव्या ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब पति काम से लौट कर आया तो उसे आत्महत्या की घटना के बारे में पता चला। जिसके बाद उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।

गृह क्लेश के कारण मृतका के ससुर ने भी दी थी जान
मिली जानकारी के अनुसार गृह क्लेश के कारण पिंटू के पिता मनोज ने भी 15 दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को सूचना दिए बिना ही स्वजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। कोतवाली प्रभारी सुनील बैसला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। लिखित शिकायत आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1