मदरसे में मौलवी संग मिलकर हो रही थी नकली नोटों की छपाई, महाकुंभ में चलाने वाले थे लाखों के नकली नोट!

अगले साल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैदी से तैयारियों में जुटा हुआ है। लेकिन इसी बीच प्रयागराज से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक मदरसे के अंदर नकली नोटों का धड़ाधड़ छपाई चल रही थी और वो नोट महाकुंभ के दौरान चलाए जाएंगे, ऐसे कुछ सूबुत भी हाथ लगे हैं। क्या है ये पूरा मामला, जो सुर्खियों में छाया हुआ है, चलिए जानते हैं....

पुलिस ने किया नकली नोटों के रैकैट का खुलासा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते बुधवार को नकली नोटों के एक रैकेट का खुलासा पुलिस ने किया। नकली नोट बनाने वाला ये रैकेट मदरसे के मौलवी के साथ मिलकर रोजाना नकली नोट छाप रहा था। मदरसे से बच्चों की छुट्टी होने के बाद ये लोग एक कमरे में इस गैर-कानूनी काम को अंजाम देते थे। जिसकी सूचना पुलिस को एक गोपनीय सूत्र द्वारा मिली, कि कुछ दिनों से मार्केट में कुछ नकली नोट पाए गए हैं। जिसपर पुलिस ने सुबूत इकट्ठा करके मदरसे पर छापेमारी कर मदरसे के मौलवी समेत कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने छानबीन कर की छापेमारी, मिले 100-100 के नकली नोट

नकली नोटों के इस रैकेट को पता चलने पर पुलिस ने पहले मामले की तफ्तीश शुरू की। जब इसके तार मदरसे से जुड़े हुए मिले, तो पुलिस ने सारे सबूत पुख्ता किए और मदरसे पर छापा मारा। जहां पता चला कि मदरसे में एक कमरे के भीतर नोट छपाई का काम होता था। इस साजिश में मदरसे के मौलवी सहित कुल चार शामिल मिले, जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसी के साथ ही पुलिस ने कमरे के अंदर से स्कैनर, प्रिंटिंग मशीन और 100-100 के नकली नोट, जिन्हें शीट से काटा जाना बाकी था, बरामद किए हैं।

महाकुंभ से जुड़े लिंक?

प्रयागराज में पुलिस के हत्थे चढ़े इस नकली नोटों के रैकेट का संबंध किसी आतंकी संगठन या इंटरनेशनल ग्रुप से जुड़ा है या नहीं, ये जानने के लिए गुरुवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो की टीम भी मदरसा पहुंची थी। दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, टीम ने जब गिरफ्तार लोगों के मोबाइल फोन की जांच की, तो उनकी ब्राउजिंग हिस्ट्री में महाकुंभ से जुड़े लिंक मिले। साथ ही सुराग ऐसे मिले, जिनसे माना जा रहा है कि नकली नोटों की एक बड़ी खेप महाकुंभ मेले में खपाने की तैयारी थी। महाकुंभ में भीड़ के चलते लोग नोटों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, इसलिए इसे चुना गया था, ऐसा माना जा रहा है।

मॉर्केट में हैं 5 लाख से ज्यादा के नकली नोट!

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए लोगों में मदरसे का मौलवी मोहम्मद तफसीरूल आरीफीन, ओडिशा का रहने वाला जाहिर खान, मोहम्मद शाहिद और मोहम्मद अफजल शामिल है। शुरुआती पुछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि ये आरोपी एक दिन में 20 हजार रुपये के नोटों की छपाई करते थे। नोट 100-100 के होते थे, इसलिए पकड़े जाने की गुंजाइश न के बराबर होती थी। पिछले तीन महीनों के दौरान ये लोग लगभग 5 लाख रुपए के नकली नोट बाजार में खपा चुके हैं।

By Super Admin | August 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1