Noida: थाना बिसरख पुलिस ने दो जाल साजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों युवक फर्जी दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठते थे।
3.50 लाख में किया कार का सौदा
जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई को पुष्पेन्द्र पुत्र अजयपाल और अमन कुमार ने मो. उमर की गाड़ी को अपनी बताकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, स्टाम्प पेपर तैयार कर, कूट रचना कर बतौर गिरवी रख तीन लाख पचास हजार रुपये ले लिया था। इसके बाद कार को बेंच दिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही थी।
मुखबिर की सूचना पर आरोपी गिरफ्तार
इसी बीच 18 अगस्त को थाना बिसरख पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर पुष्पेन्द्र और अमन को गेलैक्सी वेगा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है।बता दें कि पुष्पेन्द्र निवासी ग्राम बनूपुरा थाना पाली मुकीमपुर जिला अलीगढ हाल पता घुकना मोङ के पास कोतवाली सिटी गाजियाबाद है। जबकि उम्र अमन कुमार निवासी कोशिक भवन पुराना कोण्डली थाना कोण्डली पूर्वी दिल्ली है।
Noida: थाना सूरजपुर पुलिस और SWAT टीम ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आरोपियों को जमानत दिलाने वाले 5 शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कई फर्जी आधार कार्ड, कूटरचित खतौनी, भिन्न-भिन्न तहसील व थानों की स्टैम्प मोहर व इस्तेमाल किये गये। इसके साथ ही जमानत प्रार्थना पत्र व अपराध में शामिल एक कार बरामद किया है।
बड़ी संख्या में कूटरचित दस्तावेज बरामद
जानकारी के अनुसार, SWAT टीम व सूरजपुर पुलिस टीम सोमवार को मौजरबीयर सर्विस रोड से कोर्ट की तरफ जाने वाले रास्ते पर से वरुण शर्मा, एजाज, इस्माईल, बीरबल और नरेशचन्द उर्फ नरेशन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 16 कूटरचित जमानत शपथ पत्र, आदेश जमानत उच्च न्यायालय इलाहाबाद, 1 वकालतनामा अधिवक्ता, रिपोर्ट तहसील तस्दीक सम्पत्ति जामीनान, 1 बेल बांड, शपथ पत्र जामिनान इस्माईल, जमानत शपथ पत्र तैमूर, खतौनी ग्राम अहेड़ा बागपत, 9 फर्जी आधारकार्ड, 1 बेलबांड सौरभ अ0सं0 268/2024 धारा 60/63 सेक्टर-24 नोएडा, 25 स्टैम्प मोहरे, खाली स्टाम्प 10 रुपये (16 वर्क), बेलबांड खाली (10 वर्क), शपथ पत्र जमानती खाली (20 वर्क), 2 स्टैम्प पैड, खतौनी कुल (18 वर्क) व 15 ब्लैंक ए-फोर साईज, 3 मोबाइल फोन व कार बरामद किये गये है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024