CBI अधिकारी बनकर घर पहुंचे, जेल भेजने की धमकी देकर हड़प लिए 80 हजार, तीन आरोपी गिरफ्तार

Meerut: सीबीआई अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन ठगों को मेरठ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फर्जी सीबीआई अधिकारी बनकर एक परिवार से 80 हजार रुपये की तीनों ने ठगी की थी। पीड़ित द्वारा पुलिस की जानकारी देने के बाद हुआ मामले का खुलासा हुआ। आरोपियों के कब्जे से गाड़ी और फेक आईडी कार्ड बरामद हुआ है।

मामला रफा-दफा करने के नाम पर लिए रुपये

जानकारी के मुताबिक, भावनपुर क्षेत्र के लालपुर गांव निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जुलाई 2023 को खुद को सीबीआई टीम से बताकर तीन लोग उसके घर पहुंचे पहुंचे थे। लेकिन उस समय वह घर पर नहीं था। दीपक ने बताया कि उन्होंने फोन कर कहा कि वह गाजियाबाद ऑफिस में सीबीआई अधिकारी हैं। इसके साथ ही उसे श्रम विभाग की ओर से गंभीर आरोपों से संबंधित शिकायत मिलने की जानकारी दी। फोन पर मुकदमा दर्ज होने के बाद आजीवन कारावास की सजा होने की भी धमकी दी। जिससे वह घबरा गया और आरोपी प्रदीप कुमार से मिलकर मामले को रफा-दफा करने की गुहार लगाई। इस पर प्रदीप ने शिकायत को निरस्त करने के नाम पर 80 हजार रुपये ठग लिए थे।

दूसरी बार फोन करके मांग रहे थे 30 हजार रुपये


दीपक ने बताया कि दो दिन पहले उसके पास फिर एक फोन आया और खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर जेल भेजने की धमकी देकर 30 हजार रुपये मांग की। जिसके बाद बृहस्पतिवार को पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि आरोपी प्रदीप कुमार निवासी पबला इंचौली, बिजेंद्र निवासी गढ़ी मोहल्ला और गुलफाम निवासी शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से एक वैगनआर कार बरामद हुई है।

By Super Admin | January 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1